T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के स्क्वाड का हुआ ऐलान, Babar Azam को कमान

T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान के स्क्वाड का हुआ ऐलान, Babar Azam को कमान

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान के टीम ने अपने 15 सदस्सीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान बाबर आज़म को सौंपी गई है। टीम में लंबे समय बाद तेज गेंदबाज हारिस राऊफ की वापसी हुई है।

HIGHLIGHTS

  • T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान
  • टीम की कमान बाबर आज़म के हाथ
  • हारिस रउफ की लंबे समय बाद हुई टीम में वापसी

  pakistan team wc

चोट से उबरने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस राऊफ को अगले महीने दो जून को कैरेबिया और अमेरिका में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जिसका नेतृत्व स्टार बल्लेबाज बाबर आजम करेंगे। फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान राऊफ का कंधा खिसक गया था। वह पिछली बार इस साल जनवरी में अपने देश के लिए खेले थे और उनकी वापसी से 2022 पिछले टूर्नामेंट के उपविजेता को मजबूती मिलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान में कहा, ‘‘हारिस राऊफ पूरी तरह से फिट हैं और नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर उन्हें हेडिंग्ले में खेलने का मौका मिलता तो अच्छा होता।’’
पीसीबी ने कहा, ‘‘लेकिन हमें विश्वास है कि वह आने वाले मैचों में आगे बढ़ना जारी रखेंगे क्योंकि टी20 विश्व कप में अन्य स्ट्राइक गेंदबाजों के साथ उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।’’
अबरार अहमद, आजम खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, सैम अयूब और उस्मान खान टी20 विश्व कप में पहली बार नजर आएंगे। तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में जगह नहीं मिली। राऊफ को टीम में शामिल करने के लिए उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

FtxJYHTagAAYE2j scaled
यह भी तय किया गया है कि शुरुआती मैचों में अयूब और मोहम्मद रिजवान पारी का आगाज करेंगे और बाबर तीसरे नंबर पर आएंगे लेकिन बाद के मैचों में आवश्यकता पड़ने पर इसमें बदलाव हो सकता है। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के लिए किसी रिजर्व खिलाड़ी को नहीं चुना है। टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रही है। पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत, आयरलैंड, कनाडा और सह-मेजबान अमेरिका के साथ रखा गया है। वे अपना पहला मैच छह जून को डलास में अमेरिका के खिलाफ खेलेंगे।

पाकिस्तान टीम :
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस राऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।