T20 World Cup 2024 : 8 साल बाद छिड़ेगी अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जंग

T20 World Cup 2024 : 8 साल बाद छिड़ेगी अफ़ग़ानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच जंग

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रसंशाजनक प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है, T20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो चुकी हैं। पहला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 27 जून को भारतीय समया के अनुसार सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए अभी तक टी20 वर्ल्ड कप किसी सपने से कम नहीं रहा है। सेमीफाइनल मैच में दोनों में से कोई भी टीम जीते, लेकिन इतिहास रचा जाना तय है।

HIGHLIGHTS

  • साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्रसंशाजनक प्रदर्शन किया है
  • T20 वर्ल्ड कप 2024 का मुकाबला अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है
  • हला सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 27 जून को भारतीय समया के अनुसार सुबह 6:00 बजे से खेला जाएगा

383629 1



एडन माक्ररम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का बेहतर प्रदर्शन

एडन माक्ररम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारा है और लगातार 7 मुकाबले जीते हैं। टीम ने तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दूसरी तरफ राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम ने ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को मात दी और सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद सुपर-8 राउंड में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। बता दे कि अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

383729 1

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का 8 साल बाद आमना सामना

साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही बार साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2016 में मैच खेला गया था। तब अफ्रीका की टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की थी। अब 8 साल बाद दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेलती हुई नजर आएंगी। दोनों टीमों में से जो भी सेमीफाइनल मुकाबला जीतेगा वह पहली बार फाइनल में पहुंचेगा और इतिहास रच देगा।

383744

सेमीफाइनल मुकाबले के लिए AFG vs SA की संभावित Playing 11:

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खारोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडन माक्ररम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।