T20 World Cup 2024 : टी नटराजन के टीम में सेलेक्ट न होने से वॉटसन को हुई हैरानी

T20 World Cup 2024 : टी नटराजन के टीम में सेलेक्ट न होने से वॉटसन को हुई हैरानी

(T20 World Cup 2024) के लिए BCCI की मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और सभी खिलाड़ी इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुट गए हैं। जब से BCCI ने T20 World Cup के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है तभी से सभी दिग्गज भारतीय दल की समीक्षा कर रहे हैं और अपने सुझाव दे रहे हैं।

HIGHLIGHTS

  • भारतीय t20 world cup स्क्वाड से खुश नहीं वॉटसन
  • टी नटराजन के टीम में न होने से टीम का नुक्सान
  • हैदरबाद के लिए टी नटराजन का बेहतरीन प्रदर्शन 

T20 World Cup 2024 वर्ल्डकप स्क्वाड को लेकर खुश नहीं वॉटसन

पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने (T20 World Cup) के लिए चुनी गई टीम को देखने के बाद मैनेजमेंट को खरी खोटी सुनाई है , इसके साथ ही एक खिलाड़ी के चयन न होने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बात यह है कि, वॉटसन ने T20 World Cup में बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज टी.नटराजन (T Natarajan) के चयन न होने की वजह से कहा कि, भारतीय टीम इन्हें बहुत अधिक मिस करने जा रही है। वॉटसन के साथ ही अन्य दिग्गज खिलाड़ियों ने भी नटराजन के चयन के ऊपर अपनी बात कही है।

t natarajan srh ipl

T Natarajan को लेकर Shane Watson ने दिया बड़ा बयान

टी. नटराजन (T Natarajan) के बारे में बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि, वो आखिरी के ओवरों में सटीक यॉर्कर फेंकने में सक्षम है और इसके साथ ही गति और लेंथ में भी उनका अच्छा कंट्रोल है। नटराजन आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी के लिए मैदान में आते हैं और इस नाजुक पल में आकर ये अपनी गेंदबाजी से मैच के नतीजे को पूरी तरह से पलट देते हैं। अगर मैनेजमेंट इन्हें T20 World Cup के लिए नहीं ले जाती है तो इसमें भारतीय टीम का भी नुक्सान है। अगर बात करें आईपीएल के इस सत्र में T Natarajan के प्रदर्शन की तो इस सत्र में इन्होंने हैदराबाद की टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। नटराजन ने इस सत्र में गेंदबाजी के दौरान 8 मैचों की 8 पारियों में 19.13 की औसत और 8.97 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक पारी में 19 रन लुटाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

यह पहली बार नहीं है जब आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम चयन पर किसी ने सवाल खड़े किए हैं, इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम चयन को लेकर BCCI के चयनकर्ताओं पर सवाल खड़ा किया था। वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इसको लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल परफॉर्मेंस को देखते हुए हार्दिक पांड्या को बाहर कर देना चाहिए था और रिंकू सिंह को सेलेक्ट करना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।