Team India New Head Coach : Rahul Dravid के बाद यह पूर्व खिलाड़ी कोच बनने की फर्स्ट चॉइस

Team India New Head Coach : Rahul Dravid के बाद यह पूर्व खिलाड़ी कोच बनने की फर्स्ट चॉइस

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अगर पद के लिये दोबारा आवेदन नहीं करते हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण इस पद पर उनकी जगह लेने के लिये सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिये अलग अलग कोच रखने की संभावना से इनकार कर दिया है लिहाजा एक ही कोच की तलाश होगी । द्रविड़ का करार टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जायेगा लेकिन उनके पास दोबारा आवेदन करने का अधिकार होगा ।

HIGHLIGHTS

  • Team India New Head Coach बनने की रेस में सबसे आगे वीवीएस लक्ष्मण
  • 27 मई तक करना होगा आवेदन दर्ज
  • विदेशी कोच में जस्टिन लैंगर, स्टीफन फ्लेमिंग का दावा मजबूत

बीसीसीआई ने 27 मई तक आवेदन मांग हैं जबकि 26 मई को आईपीएल फाइनल है । इससे लगता है कि बोर्ड नये कोच की तलाश में है । नये कोच के लिये कुछ विकल्प इस प्रकार हो सकते हैं ।

vvs laxman to coach indias mens team at asian games 2023 124741102 16x9 1
वीवीएस लक्ष्मण

अगर वह आवेदन करते हैं तो वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे । 49 वर्ष के लक्ष्मण तीन साल से एनसीए के प्रमुख हैं और भारतीय क्रिकेटरों की अगली नस्ल को बखूबी जानते हैं । द्रविड़ के अवकाश पर होने पर उन्होंने सीनियर टीम की कोचिंग भी की है । उनके कोच रहते भारत ने एशियाई खेल, आस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड तथा आयरलैंड में श्रृंखलायें खेली है ।

gautam gambhir 145537912 16x9 1
गौतम गंभीर

पिछले दस साल में शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल चुके गंभीर को हर प्रारूप की समझ है । उनके तकनीकी कौशल को नकारा नहीं जा सकता है । केकेआर के कप्तान के तौर पर दो आईपीएल खिताब के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स को पहले दोनों साल में प्लेआफ तक ले जाने का श्रेय उन्हें हासिल है ।
उनके कोच रहते केकेआर ने आईपीएल के इस सत्र में शानदार वापसी की है और तालिका में शीर्ष पर है ।अब देखना यह है कि उनके जैसा स्वाभिमानी व्यक्ति स्वयं इस पद के लिये आवेदन करता है या नहीं । वैसे केकेआर और उसके मालिक शाहरूख खान से उनका भावनात्मक लगाव उन्हें ऐसा करने से रोक भी सकता है । इसके अलावा विराट कोहली का अगले तीन साल तक तो खेलना तय लग रहा है और ऐसे में उनके आपसी रिश्ते जगजाहिर हैं तो यह कठिन सफर हो सकता है । वैसे गंभीर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की अच्छी पटती है ।

Collage Maker 14 Jul 2023 07 15 PM 1779
जस्टिन लैंगर

एशेज और टी20 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर अच्छे रणनीतिकार और अनुशासन के मामले में सख्त हैं । उन्होंने हाल ही में कहा कि वह भारत का कोच बनने की संभावना पर विचार कर सकते हैं लेकिन यह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी दबाव वाला काम है । उसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग भी इस रेस में बने हुए हैं अब देखना होगा कि टीम इंडिया का नया कोच कौन बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।