South Africa दौरे पर टीम India को मिलेगा नया कोच, Newzealand सीरीज के बीच BCCI का बड़ा फैसला

टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले BCCI का चौंकाने वाला निर्णय
South Africa दौरे पर टीम India को मिलेगा नया कोच, Newzealand सीरीज के बीच BCCI का बड़ा फैसला
Published on

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसके दो मैच हो चुके हैं। दोनों मैच न्यूजीलैंड ने जीतते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है। तीसरा मैच एक नवंबर से मुंबई में शुरू होगा। इससे पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ये फैसला कोच को लेकर किया है। बीसीसीआई टीम इंडिया के अगले दौरे पर नए कोच को नियुक्त कर सकती है। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां उसे चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम का एलान भी कर दिया गया है, लेकिन इस दौरे पर गौतम गंभीर बतौर कोच नहीं जाएंगे। उनकी जगह एनसीए के मुखिया वीवीएस. लक्ष्मण कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो साउथ अफ्रीका दौरे पर लक्ष्मण को बतौर मुख्य कोच भेजा जाएगा। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने क्रिकबज से इसकी पुष्टि की है। उनके साथ कोचिंग स्टाफ भी नया होगा। साइराज बहुतुले, ऋषिकेश कानिटकर और सुभादीप घोष भी साउथ अफ्रीका दौरे पर कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे। ये सभी हाल ही में एसीसी इमरजिंग एशिया कप में इंडिया-ए के साथ गए थे। ये फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि गंभीर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे जहां टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड सीरीज के बाद गंभीर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुटेंगे इसलिए उनकी जगह लक्ष्मण को साउथ अफ्रीका भेजा जा रहा है।

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का एलान किया है जिसमें तीन नए चेहरे आए हैं। यश दयाल, रमनदीप सिंह और विजय कुमार को टीम में जगह मिली है। बांग्लादेश सीरीज के दौरान टी20 टीम का हिस्सा रहे हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी को टीम में नहीं चुना गया है क्योंकि ये सभी टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए हैं

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com