Babar Azam के बैटिंग ऑर्डर पर इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

Babar Azam के बैटिंग ऑर्डर पर इस पूर्व क्रिकेटर ने उठाए सवाल

पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ नाटकीय हार के बाद पाकिस्तान की एकादश में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है और वह चाहते हैं कि कप्तान Babar Azam को तीसरे नंबर पर उतारा जाए ताकि फखर जमान पारी का आगाज कर सकें।
अमेरिका और भारत से हारने वाली पाकिस्तान की टीम को मंगलवार को यहां करो या मरो के मुकाबले में कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

HIGHLIGHTS

  • टी20 विश्व कप में भारत से 7वीं बार हारा पाकिस्तान 
  • Babar Azam फिर हुए फ्लॉप
  • शाहिद अफरीदी के अनुसार फखर जमान करें पारी का आगाज
  • आज पाकिस्तान का सामना कनाडा से होगा 

ap24161666664401 fotor 2024061014454 2024 06 f928eaca29a99b6edf464de3b5cc1432 1
अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब गैरी कर्स्टन और बाबर आजम के लिए कुछ बदलाव करने का समय आ गया है। मैं उस्मान खान की जगह सलमान अली आगा और शादाब खान की जगह अबरार अहमद को टीम में देखना चाहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना ​​है कि फखर जमां को मोहम्मद रिजवान के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए बढ़ावा दिया जाना चाहिए जबकि बाबर को तीसरे नंबर पर उतारा जाना चाहिए।’’
अफरीदी ने कहा, ‘‘कुछ कठिन बातचीत और विकल्प आने वाले हैं लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि अब भी उम्मीद है। पाकिस्तान अब भी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुआ है।’’
रविवार को भारत के खिलाफ 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय अच्छी स्थिति में होने के बावजूद मैच हार गई जो उसकी लगातार दूसरी हार है।

13441 3127384 resizecom afridi updates
अफरीदी ने कहा, ‘‘दोनों टीम के बीच मुख्य अंतर भारत की स्थिरता, आत्मविश्वास, अनुशासन और मैदान पर रवैया था। पाकिस्तान का बल्लेबाजी क्रम चल नहीं रहा और हमने जो देखा वह पावर हिटिंग का कमजोर प्रदर्शन था।’’
अफरीदी ने विश्व प्रतियोगिताओं में चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ भारत के दबदबे वाले रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘भारत ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने आठ मैचों में से सात में जीत हासिल की है और पाकिस्तान के प्रशंसक बेहद निराश हैं।’’
अफरीदी की राय में पाकिस्तान रविवार को खेले गए मैच जैसे बड़े मैचों के दबाव को आसानी से नहीं झेल पाता।
भाषा सुधीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 17 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।