'हम भी तो ICC के ईवेंट खेलने भारत जाते है, फिर भारत......', पाकिस्तान न आने के निर्णय पर बोले PCB ऑफिशियल

ICC टूर्नामेंट में भाग लेने भारत जाते हैं, PCB ने भारत के निर्णय पर जताई नाराज़गी।
'हम भी तो ICC के ईवेंट खेलने भारत जाते है, फिर भारत......', पाकिस्तान न आने के निर्णय पर बोले PCB ऑफिशियल
Published on

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। भारतीय सरकार से इजाजत न मिलने के बाद BCCI ने ICC को अपना जवाब सौंप दिया है। अब भारत के इस स्टैंड को देखकर पाकिस्तान में निराशा देखने को मिल रही है। PCB का कहना है की हमने पूरी तैयारी कर ली है। भारत, पाकिस्तान आ सकता है। अब पूरी दुनिया पाकिस्तान आ रही है और क्रिकेट खेल भी रही है। हम चाहते थे की भारतीय टीम पाकिस्तान आए ताकि दोनों देशों के रिश्तों सुधार लाया जा सके। चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC 11 नवंबर को एक मीटिंग करने वाली थी। उम्मीद थी की इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा की जा सकती है। लेकिन भारत के कड़े रुख के बाद इस मीटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया।

अब PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में शिफ्ट का फैसला पाकिस्तान की सरकार पर छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की सरकार ने PCB से इस मामले में बाकी क्रिकेट बोर्ड्स की राय लेने की भी सलाह दी है। ध्यान देने लायक बात यह है कि पाकिस्तान हमेशा ICC के टूर्नामेंट खेलने भारत आता रहा है। लेकिन भारत, पाकिस्तान जाने से कतराता रहा है। पिछले साल भी पाकिस्तान ICC वर्ल्ड कप खेलने भारत आया था।

PCB के एक ऑफिशियल ने अनाधिकारिक बातचीत में मीडिया सूत्र को बताया की पाकिस्तान पिछले साल भी भारत गया था और विश्व कप खेला था। PCB ऑफिशियल ने बताया कि

'हमने शत्रुता और अस्थिर माहौल के बावजूद 2023 में भारत की यात्रा की, हमने समझा था कि अगर हम विश्व कप के लिए भारत गए, तो भारत 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आएगा। तब किसी बात का विरोध नहीं किया गया था, लेकिन अब ये बहाने मायने नहीं रखते। हमने 2016 में भी अपनी टीम भारत भेजी थी, और भारत को अपनी तरफ करने के लिए एशिया कप का हाइब्रिड मॉडल बनाया था।'

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com