T20 World Cup में वेस्टइंडीज की निगाहें सुपर-8 पर

T20 World Cup में वेस्टइंडीज की निगाहें सुपर-8 पर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगभग हर टीम की नज़रें अब सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने पर हैं। ऐसे में आज मेजबान वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होने वाला है। न्यूजीलैंड वही टीम है जिसे कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था जिस कारण यह टीम आज करो या मरो की स्थिति में फंस गई है। पिछले मैच में कीवी टीम को 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह टीम केवल 75 रन पर सिमट गई थी। अगर आज कीवी टीम मैच हारती है तो फिर उनका सुपर-8 में क्वालीफाई करना लगभग तय है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम अपने लगतार 2 मैच जीत चुकी है। आज की जीत उनकी सुपर-8 में एंट्री फिक्स कर देगी।

HIGHLIGHTS

  • T20 World Cup 2024 में आज वेस्टइंडीज के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती 
  • वेस्टइंडीज का होम ग्राउंड पर पलड़ा भारी
  • पिछले मैच में कीवी टीम को 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह टीम केवल 75 रन पर सिमट गई थी

westindiesff
यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। अगर इस पिच की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में इस पिच पर पहला मैच खेला जाना है। इस पिच पर 7 टी20 मुकाबले खेला गए हैं जिसमें से 3 मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जबकि 4 मुकाबलों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम की जीत हुई है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। अब बात करते हैं दोनों टीम के हेड 2 हेड मुकाबलों की तो यह दोनों टीम टी20 क्रिकेट में अब तक कुल 19 बार भिड़ चुकी हैं जिनमे से 11 बार कीवी टीम की जीत हुई है वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने 6 बार मैच अपने नाम किया हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह दोनों दिग्गज देश केवल 1 बार आमने सामने आये हैं और वह मुकाबला टाई हो गया था जिसे अंत में वेस्टइंडीज ने जीता था।

matt henry d

दोनों टीम के प्रोबेबल प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज के लगातार तीसरे मैच में सेम प्लेइंग 11 उतारने की संभावना है।

वेस्टइंडीज (संभावित XI) ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती

न्यूजीलैंड कुछ बदलाव कर सकता है। मार्क चैपमैन की जगह जेम्स नीशम और मैट हेनरी की जगह ईश सोढ़ी आ सकते हैं।

न्यूजीलैंड (संभावित XI): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

अब बात करते हैं फैंटेसी 11 की तो इस टीम में होंगे निकोलस पूरन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, ब्रैंडन किंग, ग्लेन फिलिप्स, आंद्रे रसेल, मिशेल सेंटनर, रोमारियो शेफर्ड, ट्रेंट बोल्ट, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ
इस टीम के कप्तान होंगे निकोलस पूरन जबकि वाईस कैप्टेन होंगे केन विलियमसन

अगर आप भी फैंटेसी खेलना पसंद करते हैं तो यह टीम बनाकर आप ढेरों इनाम जीत सकते हैं। अगर आपने भी कोई फैंटेसी टीम बनाई है तो आप हमे कमेंट सेक्शन में भेज सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + seven =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।