शतक लगाने के बाद क्यों Mitchell Marsh ने David Warner का किया शुक्रिया? - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

शतक लगाने के बाद क्यों Mitchell Marsh ने David Warner का किया शुक्रिया?

स्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने शानदार शतक लगाया है।यह उनके वनडे करियर का सिर्फ दूसरा और विश्व कप में पहला शतक है।अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने डेविड वार्नर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी भी की।आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

369457
मार्श ने मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर ही छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए
इसके बाद उन्होंने पारी के नौवें ओवर करने आए हारिस रऊफ पर लगातार 3 चौके लगाए।
उन्होंने बल्लेबाजी के लिए मददगार रहने वाली चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।वह 108 गेंदों में 10 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 121 रन बनाकर आउट हुए।cfvmk6s8 mitchell marsh 625x300 15 November 21 scaled

अपनी इस पारी के साथ ही मार्श ने बल्लेबाजी में लय हासिल कर ली है। उन्होंने इस मैच से पहले श्रीलंका के खिलाफ अपने पिछले मैच में 52 रन की पारी खेली थी।दिलचस्प रूप से वह टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।भारत खिलाफ अपने पहले मैच में वह खाता भी नहीं खोल सके थे।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 7 रन बनाए थे।
Mitchell marsh broke kohlis record of 3 match t20 series scorer 1
मार्श ने साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज किया था।79 पारियों में उन्होंने लगभग 35 की औसत और 94.62 की स्ट्राइक के साथ 2,411 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में वह 2 शतक जमाने के अलावा 18 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।64 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.45 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट भी लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।