Mohammad Nabi के इस ख़ास रिकॉर्ड को जानकर चौंक जाएंगे आप

Mohammad Nabi के इस ख़ास रिकॉर्ड को जानकर चौंक जाएंगे आप

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से पटखनी दी। क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत के साथ टीम के अनुभवी ऑलराउंडर Mohammad Nabi के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम सिर्फ 148/6 का स्कोर खड़ा कर पाई। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई थी।

HIGHLIGHTS

  • मोहम्मद नबी 45 अलग-अलग देश की टीम के खिलाफ जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए
  • अफगानिस्तान की जर्सी में मोहम्मद नबी ने पहली जीत डेनमार्क के खिलाफ हासिल की थी
  • अफगानिस्तान टीम अपना तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो कि 25 जून को होना है

%E0%A4%AE%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A4%A6 nabi



अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 45 अलग-अलग देश के खिलाफ मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने मोहम्मद नबी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोहम्मद नबी अब 45 अलग-अलग देश की टीम के खिलाफ जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अफगानिस्तान की जर्सी में मोहम्मद नबी ने पहली जीत डेनमार्क के खिलाफ हासिल की थी। वहीं, 45वीं जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई। मोहम्मद नबी की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। 39 वर्षीय दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 3 टेस्ट, 161 वनडे और 127 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान तीनों प्रारूप में उन्होंने 273 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में 5644 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में अफगानिस्तान टीम की अगुवाई राशिद खान कर रहे हैं, उनकी अगुवाई में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 चरण में जगह बनाई। हालांकि, अफगान टीम को सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारत के हाथों 47 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करके अफगानिस्तान ने फिर से एक बार वापसी की है। अब अफगानिस्तान टीम अपना तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो कि 25 जून को होना है। आगामी मैच को राशिद खान की टीम बड़े अंतर से जीतना चाहेगी, ताकि वे अपने बेहतर रन रेट के जरिए सेमीफाइनल में जगह पक्की करने में सफल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।