शनिवार को आईपीएल में दिन का मुकाबला धोनी की टीम सीएसके और वॉर्नर की टीम दिल्ली के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला दिल्ली के मैदान में खाला जा रहा था लेकिन लग चेन्नई का मैदान रहा था। दोनों टीमों का सीजन का आखिरी मुकाबला था और इस मैच में चेन्नई ने बाज़ी मारी और प्लेऑफ का टिकट कटाया। गुजरात के बाद चेन्नई दूसरी टीम बनी इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली। दिल्ली के खिलाफ शानदार जीत के बाद कप्तान धोनी ने अपनी टीम की सफलता के पीछे का राज़ बताया। उनके अनुसार सही खिलाड़ी को सही जगह पर खिलाना इस टीम की सबसे बड़ी ताकत है।
बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 आईपीएल सीजन में 12 वीं बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है। जो की आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम के द्वारा सबसे ज्यादा है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चार बार आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती है। कल मैच के बाद जब धोनी से सीएसके की सफलता का राज़ पूछा गया तो धोनी ने कहा," सफलता का कोई नुस्खा नहीं है, आप कोशिश करते हैं और बेस्ट खिलाड़ियों को चुनते हैं और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट स्लॉट देते हैं। इसके अलावा आप उन्हें उन एरिया में तैयार करते हैं जहां वे मजबूत नहीं हैं, किसी ना किसी को टीम के लिए अपना स्थान त्यागना पड़ता है। मैनेजमेंट को भी श्रेय जाता है जो हमेशा हमारा साथ देते हैं। लेकिन, खिलाड़ी सबसे अहम हैं, बिना खिलाड़ियों के हम कुछ नहीं कर सकते।"
वहीँ मैच की बात करें तो धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और उनके बल्लेबाज़ों ने ताबतोड़ अंदाज़ में खेलते हुए 20 ओवर में 223 रन बना दिए। जिसमें दोनों ओपनर्स ने कमाल की बैटिंग की और पहले विकेट के लिए 141 रन की शानदार साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली तो वहीँ डिवॉन कॉनवे ने 52 गेंदों पर 87 रन बनाए। ऋतुराज ने सात छक्के और तीन चौके लगाए जबकि कॉनवे ने 11 चौके और तीन छक्के लगाए। अंत में शिवम दुबे ने 9 गेंद पर 22 रन, जडेजा 7 गेंद पर 20 और धोनी ने 5 रन बनाए।
इसके बाद चेस करते हुए कप्तान डेविड वॉर्नर को छोड़ कर दिल्ली की एकबार फिर बल्लेबाज़ी फ्लॉप रही। दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। डेविड वॉर्नर अकेले लड़ाई लड़ते रहे है और 58 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली। चेन्नई के सभी गेंदबाज़ो ने कमाल की गेंदबाज़ी की , दीपक चाहर ने 3 विकेट लिए, तीक्षणा और पथिराना ने दो दो विकेट लिए। इस तरह चेन्नई ने यह मुकाबला 77 रन से जीत कर प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। इसी के चेन्नई अब टॉप -2 में फिनश करने में सफल रही है और फर्स्ट क्वालीफायर में उसका सामना गुजरात टाइटन के साथ होगा।