BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

David Warner ने CSK के खिलाफ 86 रन की पारी खेल Virat Kohli को पछाड़ा, IPL में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

शनिवार को आईपीएल का 67वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अरुण जटेली स्टेडियम में खेला गया। जहाँ पर चेन्नई ने 77 रन की बड़ी जीत हासिल की और आईपीएल में 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 में तीन विकेट खोकर 223 रन बनाए  जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 146 रन ही बना पाई। लेकिन इस दौरान उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने 86 रन की पारी खेली और साथ ही सीजन में 500 रन आकड़ा भी पार किया। इसी के साथ वॉर्नर ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

कल सीएसके के खिलाफ 224 रन का पीछा करते हुए दिल्ली की बैटिंग फ्लॉप रही और अकेले डेविड वॉर्नर सीएसके के गेंदबाज़ो के सामने टिके रहे, वॉर्नर ने 58 गेंदों पर पांच छक्के और सात चौके की मदद से 86 रन की पारी खेली। इसी के साथ वॉर्नर ने आईपीएल 2023 में 500 रन भी पुरे किए। वॉर्नर ने इस सीजन 14 मैचों में 516 रन बनाए है। इस सीजन वॉर्नर के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले है। इसी के साथ वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में 7 बार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। वॉर्नर ने इस मामले में विराट  पीछे छोड़ दिया है।  विराट ने आईपीएल के 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए है। लेकिन अब वॉर्नर सात सीजन में ऐसा कर विराट कोहली को पछाड़ दिया है।  

डेविड वॉर्नर ने साल 2014,2015, 2016, 2017,2019,2020 और 2023 के आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए है। जबकि कोहली ने 2011, 2013, 2015, 2016, 2018 और 2023 के सीजन में ऐसा किया है। विराट कोहली ने भी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 13 मैचों में अभी तक 538 रन बना चुके है वहीं इन दोनों के बाद केएल राहुल और शिखर धवन ने पांच-पांच बार 500 रनो का आंकड़ा पार किया है।

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

7 - डेविड वॉर्नर (2014, 2015, 2016, 2017, 2019, 2020, 2023)

6 - विराट कोहली (2011, 2013, 2015, 2016, 2018, 2023)

5 - शिखर धवन (2012, 2016, 2019, 2020, 2021)

5 - केएल राहुल (2018, 2019, 2020, 2021, 2022)