David Warner ने SA के खिलाफ 2nd odi में शतकीय पारी खेल Sachin Tendulkar के बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

बता दें की एक्टिव क्रिकेटर में डेविड वॉर्नर के बाद एक ओपनर के रूप में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा शतक है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपन करते हुए अभी तक 39 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ओपन करते हुए 28 शतक लगाए हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में 4 और टेस्ट क्रिकेट में ओपन करते हुए 7 शतक लगाए है।
David Warner ने SA के खिलाफ 2nd odi में शतकीय पारी खेल Sachin Tendulkar के बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम
Published on
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का कल दूसरा मुकाबला खेला गया। जहाँ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम ने मेजबान टीम को करारी मात दी और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 392 रनों का बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और वनडे क्रिकेट में वापसी मार्नस लैबुशेन एक बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला। वहीं डेविड वॉर्नर ने अपने इस शतक से एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है, जिसमें उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है। क्या है वो रिकॉर्ड आइए जानते है। 
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर का 20वां शताक लगाया और और इसी के साथ वो एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले बल्लेलबाज बन गए है। वार्नर ने सचिन तेंदुलकर के 45 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। डेविड वॉर्नर ने वनडे फॉर्मेट में अपना 20 शतक लगाया हैं तो टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 25 शतक है और साथ ही टी20i में भी उनके नाम 1 शतक है। ऐसे में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में वॉर्नर के नाम 46 शतक हो गए है। जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 45 शतक है। इस तरह अब इस लिस्ट में टॉप पर डेविड वार्नर है। दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर, जबकि तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल है, जिन्होंने ओपन करते हुए 42 शतक लगाए हैं। चौथे नंबर पर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के भी 42 शतक हैं। जबकि पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं, जिनके नाम 40 शतक है। 
बता दें की एक्टिव क्रिकेटर में डेविड वॉर्नर के बाद एक ओपनर के रूप में रोहित शर्मा के नाम सबसे ज्यादा शतक है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपन करते हुए अभी तक 39 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में ओपन करते हुए 28 शतक लगाए हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में 4 और टेस्ट क्रिकेट में ओपन करते हुए 7 शतक लगाए है।
 वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में डेविड वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 106 रनों की पारी खेली। जबकि मार्नस लैबुशेन ने भी 19 चौके और 1 छक्का की मदद से 124 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में 392 रन का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 42 ओवर के अंदर 269 रन पर सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 123 रनों से अपने नाम किया। 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com