विमेंस टूर्नामेंट की सबसे महंगी टीम गुजरात जाएंट्स ने कल दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम को 11 रन से मात दे दी। इस मुकाबले में पहले गुजरात बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर अपने 4 विकेट खोकर 147 रन लगाए। वहीं दिल्ली अपने सारे विकेट खोकर सिर्फ 136 रन ही बना पाई। गुजरात जाएंट्स को इस जीत से अंक तालिका में भी फायदा हुआ हैं। जहां यह टीम अंतिम स्थान पर थी तो अब 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच चुकी हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मैक लेनिन ने कल टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसका इस टीम के खिलाड़ियों ने खूब फायदा उठाया। सोफिया डंक्ली के 4 रन पर आउट होने के बाद वोलवार्ड 57 और हरलीन देओल 31 ने टीम को अच्छे से संभाली और साथ-साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई। इस जोड़ी के टूटने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच रही एशले गार्डनर ने 33 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 51 रन बनाए और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाई। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जेस जोनासन को 2 विकेट मिले, वहीं मैरीजाने कैप और अरुणधती रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।
148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा 8 रन पर सस्ते में आउट हो गई। इसके बाद मैक लेनिन का भी बल्ला नहीं बोला और मात्र 18 रन पर ऑल-आउट हो गई। इसके बाद इनफॉर्म बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज 1, जेस जोनासन 4, तानिया भाटिया 1, राधा यादव 1 रन बनाकर सस्ते में आउट होती चली गई। एलिसा कैप्सी 22, मैरीजाने कैप 36 और अरुंधती रेड्डी की 25 रन की पारी भी टीम के काम नहीं आई। गुजरात की गेंदबाजी की बात करें तो किम गार्थ, तनुजा कनवर और एश्ले गार्डनर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा कप्तान स्नेह राणा और हरलीन देओल ने भी अपने खाते में 1-1 विकेट डाली।
वहीं आज अब कोई मुकाबला नहीं खेला जाने वाला हैं। हालांकि कल यानी 18 मार्च को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें की पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच साढ़े तीन बजे से डि.वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला आरसीबी और गुजरात जाएंट्स के बीच होना हैं।