BREAKING NEWS

CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़ पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾ गतिरोध खत्म करने को लेकर राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने बुलाई बैठक◾PM मोदी से मुलाकात करेंगे विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा, भारत के कई मुद्दों को लेकर करेंगे चर्चा◾

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स इन चार खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, ये धाकड़ बल्लेबाज होगा बाहर?

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के रिटेन करने की बातें शुरू हो गई हैं। इस दौरान एक खबर सामने यह भी आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत,ऑलराउंडर अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया के नाम शामिल हैं।

वैसे अभी तो रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लेकर दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आधिकारिक बयान आने का इंतजार है। वहीं आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। ऐसे में इस अंतिम तारीख तक सभी टीमों को अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की जानकारी देनी होगी। 

बता दें, एक टीम अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। वहीं इस बार राइट टू मैच कार्ड नहीं रहेगा। इसका मतलब ये हुआ कोई भी खिलाड़ी ऑक्शन में गया तो उसे दोबारा अपने साथ लेने के लिए खरीदना ही पड़ेगा। 

यही नहीं इस रिपोर्ट में बताया गया है पहले टीम के कप्तान रहे श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया गया है। इसके पीछे यह कारण रहा है कि अय्यर टीम की कमान संभाला चाहते थे, पर दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट पंत को कप्तान बनाए रखना चाहता है। तो ऐसे में श्रेयस अय्यर अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि वो टीम को लीड करना चाहते हैं। वहीं अगर अय्यर ऑक्शन पूल में आते हैं तो अहमदाबाद टीम उनपर दांव खेल सकती है।

गौरतलब है आईपीएल 2021 में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों सौंपी गई थी। वहीं सीजन के पहले चरण में अय्यर चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे। ऐसे में पंत के नेतृत्व में डीसी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था।  वहीं अय्यर दो सीजन से कप्तान थे,उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम एक बार प्लेऑफ तो एक बार फाइनल में पहुंची थी। 

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन, कगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, अश्विन जैसे खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करने का विचार किया है।