BREAKING NEWS

आज का राशिफल (02 जून 2023)◾एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री से की मुलाकात◾जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : ब्रज भूषण◾दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही हैं छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें , रूट निर्धारण के लिए सर्वे शुरू◾दिल्ली HC ने SpiceJet को कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश ◾उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾कांग्रेस पटना में विपक्षी दलों की बैठक में लेगी हिस्सा, 12 जून को तय किया गया तारीख◾बृजभूषण सिंह का बड़ा दावा, 'दोषी साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा'◾ रविशंकर प्रसाद राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर किया कटाक्ष, कहा- "GDP के आंकड़ों ने आपके 'नफ़रत के बाज़ार' के दावों को झुठलाया"◾ बिहार में विपक्ष की बैठक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार को भी 2024 लोकसभा चुनावों के खाके पर चर्चा के लिए आमंत्रित: संजय राउत◾Wrestler Protest: संसदीय पैनल ने पहलवानों के मुद्दे पर की बैठक, सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की◾हिमाचल प्रदेश में एक दिन के लिए बच्चे चलाएंगे विधानसभा, राज्य सरकार ने 12 जून को किया "बाल सत्र" आयोजित◾"मेकेदातु बांध परियोजना" को लेकर एडप्पादी पलानीस्वामी ने कर्नाटक को विरोध प्रदर्शन करने की दी चेतावनी◾

PBKS के खिलाफ जीत के बावजूद Jos Butler ने अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड, Shikhar को छोड़ा पिछे

राजस्थान रॉयल्स के धमाकेदार बल्लेबाज जोस बटलर पिछले साल आईपीएल सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर रहे थे, जिन्होंने 17 मैचों में 4 शतक की मदद से 863 रन बनाए थे। मगर इस साल उनका बल्ला कुछ खास नहीं बोला हैं। उन्होंने इस साल अब तक 13 मैचों में 4 अर्धशतक की मदद से 392 रन बनाए हैं। वहीं कल भी वो पंजाब किंग्स के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए। इस शून्य के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

दरअसल इस साल 4 फिफटी तो बटलर ने लगाया है, मगर 5 मैचों में वो शून्य पर भी आउट हो चुके हैं। वहीं उनके नाम अब एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका हैं। वहीं पिछले लगातार 3 मैचों में बटलर शून्य पर आउट हो चुके हैं। इससे पहले केकेआर और आरसीबी के खिलाफ भी वो बिना रन बनाए सस्ते में निपट गए थे। एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में बटलर नंबर एक पर आ गए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे स्थान पर 6 खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं, जिसमें शिखर धवन और हर्शल गिब्स जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि सभी 6 खिलाड़ी 4-4 बार आईपीएल के किसी सीजन में डक पर आउट हो चुके हैं। इसमें सबसे पहले नाम आता है हर्शल गिब्स का, जो कि 2009 में 4 बार बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चलते बने थे। इसके बाद 2011 में मिथुन मन्हास का भी यही हाल हुआ था। 2012 में मनीष पांडे 4 बार बिना खाता खोले अपना विकेट गंवाए थे। उसके बाद काफी अंतराल के बाद शिखर धवन 2020 में इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो गए और वो भी 4 बार बिना खाता खोले एक सीजन में आउट हो गए। उसके बाद 2021 में इयोन मोर्गन और निकोलस पूरन भी अपना नाम इस सूची में दर्ज करा चुके हैं।

हालांकि सबसे ज्यादा बार आईपीएल में शून्य पर आउट होने का नाम रोहित शर्मा का है, जोकि 16 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं। हालांकि अगर राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचती है तो फिर बटलर का बल्ला चलना बहुत जरूरी होगा टीम के लिए, तभी रेस में आगे बढ़ पाएगी, वर्ना मुश्किल में पड़ सकती है राजस्थान की टीम।