BREAKING NEWS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रखा 444 रन का टारगेट , भारत जीत से 280 रन दूर◾मोदी-शाह का बंगाल दौरा पंचायत चुनाव के कारण टलने की संभावना◾Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, 14239 टीचरों की नौकरी पक्की करने को मंजूरी दी◾मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा बोले - 'शांति की वापसी स्थिरता बहुत महत्वपूर्ण'◾Delhi: कोर्ट ने 2020 दंगों के मामले में नूर मोहम्मद को बरी किया, पुलिस को लगाई फटकार◾वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पाकिस्तान में गृहिणियों के लिए एक बड़ी गिरावट◾धर्मांतरण मामले में सामने आई नई चैट: छात्र बोला- स्कूल में हूं, नमाज नहीं पढ़ पाउंगा; मौलवी ने कहा- जुमे की नमाज पढ़नी जरूरी◾केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में सचखंड गुरुद्वारा में मत्था टेका◾ सेब और कीवी मिशन पर तेजी से काम किया जा रहा : उत्तराखंड CM ◾निर्वासन के फैसले पर रोक , कुछ को हाल ही में स्थगन आदेश मिले ◾योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, योग प्रचार में मशहूर हस्तियों, शीर्ष खिलाड़ियों, गुरुओं को करेगी शामिल◾ सरकार ने जो कहा है वह करेगी, चुनावी वादों पर CM सिद्धारमैया◾Manipur Violence: ‘...आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही’, कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को घेरा ◾संसद में झूठ बोलने को लेकर जयराम रमेश और अमित मालवीय में ट्विटर वॉर, जानिए क्या कहा ◾'कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी ने भी आप की राह पर चलना शुरू कर दिया है' - सीएम केजरीवाल◾शिक्षा के साथ संस्कृति भी आवश्यक,भारत अपने स्वर्ण युग में - राजनाथ सिंह ◾बीजेपी महासचिव तरुण चुघ 4 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे◾जी20 विकास मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर◾ गिरिराज सिंह के विवादित बयान पर भड़के कपिल सिब्बल, कहा- 'आरएसएस की सोच ही बीजेपी की सोच है'◾गुजरात पुलिस के ATS ने पोरबंदर से इस्लामिक स्टेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया ◾

धोनी ने आखिर बता ही दिया की जीतने के बाद वह बैटिंग के दौरान डग आउट छोड़ कर क्यों रहते हैं ड्रेसिंग रूम में

आईपीएल के 11वे सीज़न मे मंगलवार को चेपक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकत्ता नाइट राइडर्स को हराकर प्वॉइंट टेबल मे 2 अंक अर्जित कर लिए है ।

\"\"

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खेले गए दोनो मैच ही शानदार और रोमांचक रहे है। आप सब की जानकारी के लिए बता दे कि खेले गए दोनो मैचो मे चेन्नई सुपर किंग्स ने ही जीत दर्ज की है।

\"\"

बात की जाए कल खेले गए मैच की तो इसमे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया था। कोलकता की शुरुआत एक बार फिर क्रिस लिन और सुनील नारायण करने आए ।परंतु इस बार सुनील नारायण सिर्फ दो छक्के मारकर पैवेलियन लौट गए थे।

\"\"

इसके बाद क्रिस लिन को 22 के स्कोर पर जडेजा ने पैवेलियन भेजा।नीतीश राणा 16 , रॉबिन उथप्पा 29 और रिंकू सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गए।एक समय पर कोलकत्ता नाइट राइडर्स का स्कोर 89 रन पर 5 विकेट था।रॉबिन उथप्पा को आउट करने मे एक बार फिर सुरेश रैना का हाथ था।

\"\"

कार्तिक और रसेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदो पर 76 रन की साझेदारी कर कोलकत्ता नाइट राइडर्स को 160 के स्कोर तक पहुँचाया था। कार्तिक ने 25 गेंदो पर 26 रन की पारी खेली।एंड्रे रसेल की पावर हिटिंग की बदौलत कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर मे शानदार 202 रन बनाए और एक विशाल स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खड़ा किया।

\"\"

बात की जाए चेन्नई की बल्लेबाजी की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की थी और पावरप्ले के 6 ओवरो मे बिना विकेट खोए 75 रन बनाए थे।परंतु इसके बाद शेन वॉटसन का विकेट गिरा और फिर अम्बाती रायडु का जिसके बाद इनकी बल्लेबाजी काफी धीमी हो गई।

\"\"

लेकिन एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी बल्लेबाजी मे गेर बदला जब सैम बिलिंग्स क्रीज पर आए।सैम बिलिंग्स ने तूफानी पारी खेलते हुए 23 गेंदो पर 56 रन की पारी खेली।इस शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की।

\"\"

लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। दो साल बाद वापसी कर जीत हासिल करने पर। दर्शक पहली पारी से दूसरी पारी में इस तरह के खेल के हकदार थे।

\"\"

हर किसी का अपने भाव का स्तर होता है। लेकिन ये सिर्फ डगआउट में। हमें हमारे बल्लेबाजों और गेंदबाजों से सही समय पर विश्वास होता है। सकारात्मकता मदद करती है। मेरे पल्स भी बढ़ गए। यहीं कारण है कि मैं ड्रेसिंग रूम होता हूं।

\"\"

अगर आप फील्ड में होते हैं तो कमेंटेटर आपको बहुत सी चीजों के बारे में पूछते हैं। जिस तरह से सैम ने बल्लेबाजी की उसे देखकर अच्छा लगा। हां हम रन के लिए गए और कोलकाता ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की। दोनों तरफ से गेंदबाजों के लिए बहुत खराब दिन था। लेकिन मुझे यकिन है कि फैंस ने मजा लिया होगा।

\"\" अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ