BREAKING NEWS

राजस्थान सरकार के महंगाई राहत शिविरों की देशभर में होने लगी चर्चा◾तमिलनाडु में अमूल के दूध की एंट्री पर विवाद, CM स्टालिन के पत्र को लेकर अन्नामलाई और टीआरबी राजा के बीच सियासी घमासान तेज◾PM मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तेलंगाना स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को दी बधाई◾उत्तर प्रदेश में हिंदू धार्मिक स्थलों पर आतंकी खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी◾प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए मुख्य स्नान पर्वों की तारीखों की घोषणा के साथ उलटी गिनती शुरू◾Horoscope June 2023: इन तीन लोगों के लिए जून ला रहा है अशुभ संकेत, हो जाए सर्तक◾केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल को मिला TMC, NCP समेत कई दलों का साथ ◾आज का राशिफल (02 जून 2023)◾एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री से की मुलाकात◾जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं : ब्रज भूषण◾दिल्ली की सड़कों पर उतारी जा रही हैं छोटे आकार की इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसें , रूट निर्धारण के लिए सर्वे शुरू◾दिल्ली HC ने SpiceJet को कलानिधि मारन को 380 करोड़ रुपये का भुगतान करने का दिया आदेश ◾उत्तराखंड : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति माह 5,000 रुपये देने के फैसलों को मंजूरी ◾अप्रैल में भारत में 74 लाख से अधिक व्हाट्सएप खातों पर लगा प्रतिबंध◾KCR 2 जून से शुरू होने वाले 21 दिनों के समारोह के साथ राज्य गठन को चिह्नित करेंगे ,दस साल सुशासन का प्रमाण◾हरियाणा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शार्पशूटरों को दबोचा ◾CM Shivraj Chouhan ने दिया आदेश, मध्य प्रदेश के दमोह में हिजाब मामले की होगी जांच ◾NCERT लोकतंत्र को चुनौतियां सहित कक्षा 10 की पाठ्यपुस्तकों से अन्य अध्याय हटाए, छात्रों की पढाई का बोझ होगा कम ◾राष्ट्रपति मुर्मू से नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने की मुलाकात◾ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने बेंगलुरु में कर्नाटक के CM सिद्धारमैया से मुलाकात की◾

Kedar Jadhav का गुस्सा फूटा वनडे टीम में न चुने जाने पर, कहा-पता नहीं ऐसा क्यों हुआ

भारत और वेस्टइंडीज के बीच में पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है जिसमें पहले वनडे मैच भारत ने जीता और दूसरा वेस्टइंडीज ने टाई करा दिया। अब आखिरी तीन वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

\"\"

बता दें कि आखिरी तीन वनडे मैचों में भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों में 20 ओवर में 140 रन देकर महज तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को बाहर कर दिया है। लेकिन भारतीय टीम में एशिया कप जीताने वाले केदार जाधव को टीम में नहीं चुना जाना सुर्खियों का कारण बना हुआ है।

\"\"

Kedar Jadhav से जब यह पूछा गया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों में उनके चयन को लेकर किसी तरह की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’

\"\"

बता दें कि पिछले महीने एशिया कप के दौरान केदार जाधव की टीम में वापसी हुई थी लेकिन फाइनल में हैमस्ट्रिंग की समस्या की वजह से उन्हें दोबारा रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ा।

टीम में ना चुने जाने पर यह बयान दिया Kedar Jadhav ने

\"\"

Kedar Jadhav ने आगे कहा, ‘रिहैबिलिटेशन अच्छा था। मैं सभी टेस्ट पार करने के बाद हां मैच फिट होकर आया था। सब कुछ ठीक है। बेशक जब आप फार्म में हों और चोटिल हो जाएं तो पीड़ा पहुंचती है। इससे अनिश्चितता पैदा होती है कि आपको अगला मौका कब मिलेगा। जब आप वापसी करते हैं तो आपको जीरो से शुरुआत करनी होती है क्योंकि आप काफी मैचों में खेलने से चूक चुके होते हैं। इससे पीड़ा पहुंचती है लेकिन आपको इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होता है।''

चयनकर्ताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं

\"\"

बता दें कि खिलाडिय़ों के साथ ना बात करने की वजह से चयनकर्ताओं को पिछले कुछ समय से आलोचनाइों का सामना करना पड़ा है और जाधव के मामले ने एक बार फिर इस बहस को छेड़ दिया है।

\"\"

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम का ऐलान करने के समय मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था कि जाधव आखिरी मैचों के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं।

\"\"

वहीं करुण नायर और मुरली विजय ने यह कहा था कि टेस्ट टीम से उन्हें बाहर करतेे हुए चयनकर्ताओं ने उनसे बात नहीं की। इस दावे को हालांकि एमएसके प्रसाद ने खारिज किया था।