भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का का पहला मैच आज शुक्रवार को सिडनी में शुरु हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने सिडनी वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस दौरे के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भी नई आई है। दरअसल इस मैच से टीम इंडिया का प्रायोजक नए आ गए हैं।
टीम इंडिया की नई जर्सी नेवी ब्लू कलर की है जो बिल्कुल 1992 विश्व कप की तरह हैं। अगर अंधविश्वासों की माने तो उनका कहना है कि टीम इंडिया के लिए यह जर्सी अच्छी नहीं रहेगी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम उस टूर्नामेंट में सातवें स्थान पर नौ टीमों के साथ था। वहीं अतीत के प्रदर्शन क्रिकेट में कोई मायने नहीं रखते।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मुकाबला शुरु होने से पहले सम्मान देते हुए मौन एक मिनट का रखा साथ ही काली पट्टी अपनी बांह में पहनकर खेल रहे हैं। मुंबई में आईपीएल के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर डीन जोंस का निधन 24 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हो गया था।
आईपीएल के कमेंटरी पैनल में भी डीन जोंस शामिल थे। भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने पूर्व क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दो बार देने का निर्णय किया है। एससीजी पर मैच शुरु होने से पहले उन्हें पहला सम्मान एक मिनट का मौन देकर और काली पट्टी अपनी बांह में बांधकर दिया गया। वहीं डीन जोंस के शानदार क्रिकेटर कैरिया के कुछ खास पलों को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
अपने देशवासियों के योगदान को सम्मान खास अंदाज में देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टॉस से पहले दिया। इस दौरान मैदान पर बिना जूतों के मतलब नंगे पैर खिलाड़ी घेरा बनाकर खड़े दिखाई दिए। राष्ट्र के मूल निवासियों को धन्यवाद देने का उनका यह मकसद था जिनका मौलिक अधिकार वहां की धरती पर है। डीन जोंस को ऋद्धांजलि बॉक्सिंग-डे टेस्ट यानी दूसरे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दी जाएगी।
Australia and India take part in a Barefoot Circle to respectfully acknowledge our First Nations people, the traditional owners of the land, and pay their respects to the country #AUSvIND pic.twitter.com/SVmgU6JeDD
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 27, 2020