लंदन : बेन स्टोक्स और जो डेनली की शानदार बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शिकंजा कस दिया जबकि आस्ट्रेलिया की श्रृंखला जीतने की उम्मीदें धूमिल पड़ती दिख रही है। खेल समाप्ति पर इंग्लैंड आठ विकेट खोकर 313 रन बना चुका था। इस तरह उसकी बढ़ती 382 रन की हो गई थी।
इंग्लैंड की ओर से जो डेनली ने 94 और स्टोक्स ने 67 रन बनाए। जोफरा आर्चर और लीच क्रीज पर जमें हुए थे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हालांकि पारी घोषित करने का जोखिम नहीं लेना चाहेंगे क्योंकि पिछले साल ओवल पर भारत ने 464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में 345 रन बना लिये थे।
स्टीव स्मिथ ने स्लिप में दो बार स्टोक्स का कैच छोड़ा जब वह सात रन पर थे। वहीं डेनली भी 54 के स्कोर पर पगबाधा आउट थे लेकिन आस्ट्रेलिया ने रिव्यू नहीं लिया। स्टोक्स ने धीमी शुरूआत की लेकिन 89 गेंद में 50 रन पूरे किये ।