BREAKING NEWS

Odisha train accident : ओडिशा सीएम ने तमिलनाडु के यात्रियों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा ◾राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पर रवाना◾ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्रालय का बयान आया सामने : कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, मालगाड़ी में घुसी, हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस से टकराई◾पाकिस्तान में सिंध समुदाय निशाने पर , डिजिटल जनसंख्या जनगणना से अल्पसंख्यक बनाने का षड्यंत्र ◾ओडिशा ट्रेन हादसा: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगा◾ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रद्द किया रोड शो◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर इन विदेशी नेताओं ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात◾नौ भारतीय नाविकों की लीबिया जेल से रिहाई ◾विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से की मुलाकात◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 288 हुई, 1,000 से अधिक घायल : रेलवे रिपोर्ट◾पीएम मोदी : बालासोर हादसा में दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा,हर तरह की जांच के निर्देश ◾Odisha Train Accident: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, स्थिति का लिया जायजा◾सुगम, सुरक्षित यात्रा हर नागरिक का अधिकार - सीएम योगी◾NCERT : नहीं हटी आवर्त सरणी ,कक्षा 11वीं की पाठ्यपुस्तक में विस्तार से उपलब्ध ◾ओडिशा ट्रेन हादसे पर कांग्रेस बोली- सवाल बाद में भी पूछे जा सकते हैं, पहले राहत और बचाव कार्य जरूरी◾4.2 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान ◾Odisha Train Accident: पीड़ितों की सहायता के लिए वरुण गांधी आगे आए, सभी सांसदों से की ये खास अपील◾संयुक्त अरब अमीरात ने संवेदना व्यक्त की ,घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ◾ओडिशा ट्रेन हादसे मामले में लालू प्रसाद ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की◾भाभी का अपहरण कर देवर ने बंधक बना किया दुष्कर्म , पुलिस ने मेरठ से छुड़ाया◾

Dwayne Bravo को फाइनल से पहले सताया डर, नहीं चाहते कि फाइनल में मुंबई पहुंचे

आईपीएल सीजन-16 का हमें पहला फाइनलिस्ट मिल चुका हैं।चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल इतिहास में 10वीं बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। कल धोनी की चेन्नई ने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया। चेन्नई ने पहली बार गुजरात को हराया और एक स्पेशल जीत दर्ज की। ऋतुराज गायकवाड़ इस मुकाबले के हीरो रहे, जो कि पहले इनिंग में 44 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली।

कल के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहली बार गुजरात को हराया और ऐसे मुकाबले में हराया, जहां टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। वहीं 2 साल में ऐसा पहली बार हुआ जब गुजरात टाइटंस को किसी भी टीम ने ऑल आउट कर दिया। चट्टान की तरह खड़ी गुजरात के सामने जीत हासिल करना इतना आसान नहीं था, मगर माही आर्मी ने अपने हौसले बुलंद रखे और अनुभव का फायदा उठा कर जीत हासिल कर ली। मुकाबले की बात करें तो गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद चेन्नई की ओपनिंग काफी जबरदस्त रही। ऋतुराज ने एक अहम पारी खेली, जिसका अच्छा साथ दिया डेवोन कॉन्वे ने। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई।

20 ओवर में कुल 172 रन बनाए सीएसके ने। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात 157 रन पर ऑल-आउट हो गए और अब इस टीम को क्वालीफायर-2 खेलना होगा, जहां लखनऊ या मुंबई में से कोई एक टीम अपनी जगह आज बना लेगा। टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। इसके बाद राशिद खान ने अंत में 61 पर 30 रन लगातार एक पल के लिए गुजरात की उम्मीदों को जगाया था मगर धोनी के आगे कहा किसी की चलने वाली हैं। उन्होंने अलग तरह का फिल्ड सेट किया और राशिद को फंसा कर पवेलियन की तरफ चलता किया। चेन्नई की गेंदबाजी की बात करें तो दीपक चाहर, महेश तिक्ष्णा, जडेजा और मथीशा पथिराना ने 2-2 विकेट हासिल किए, तो वहीं तुषार देशपांडे को 1 विकेट हाथ लगा। 

तो अब यह देखना है कि चेन्नई सुपर किंग्स पांचवी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करती है या फिर नहीं। हालांकि फाइनल में जो भी हो, लेकिन 14 आईपीएल खेल कर धोनी की चेन्नई 12 बार प्लेऑफ में और 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है, जोकि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात हैं। आपको क्या लगता है, क्या इस बार सीएसके आईपीएल की ट्रॉफी एक बार फिर से अपने नाम कर पाएगी।