BREAKING NEWS

आज का राशिफल (22 मार्च 2023)◾Earthquake: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके अफगानिस्तान रहा केंद्र , 6.6 रही तीव्रता◾आनंदीबेन पटेल ने कही- 'शिक्षा का मतलब सिर्फ अवार्ड और मेडल प्राप्त करना नहीं'◾‘मेहुल चोकसी को बचाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार’, AAP सांसद राघव चड्ढा ने लगाए आरोप ◾चोकसी रेड नोटिस मामला: CBI ने कहा, मेहुल को वापस लाने के हर संभव प्रयास जारी◾Piyush Goyal ने कहा- 'गैर जिम्मेदार विपक्ष जानबूझकर संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है'◾शिवसेना नेता दादा भुसे का बड़ा दावा, कहा- संजय राउत की वफादारी शरद पवार के साथ◾चुनावी राज्य कर्नाटक में 25 मार्च को होगा PM Modi का दौरा◾Operation Amritpal: पंजाब पुलिस का एक्शन, अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले 4 लोग गिरफ्तार◾Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का इस पाकिस्तानी एक्टर को करारा जवाब, बोलने से पहले अब सोचने पर होगी मजबूर

कल अफगानिस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया,जिसमें पूरा भारत चाह रहा था कि अफगानिस्तान जीते, ताकि एशिया कप के फाइनल में खेलने की उम्मीद बने रहे. अफगानिस्तान ने जीतने की पूरी कोशिश भी की और लगभग जीत भी गई थी, पर अंतिम मौके पर पाकिस्तान के टेलेंडर बल्लेबाज नसीम ने लगातार 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान को ना सिर्फ जीत दिला दी पर साथ-साथ अपनी टीम को फाइनल में भी पहुंचा दिया. 

उस जीत के साथ ही भारत का भी फाइनल खेलने का सपना टूट गया. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ने सांत्वना दी तो वहीं कुछ ने भारत की कमजोरी बताई. वहीं एक ट्वीट काफी ज्यादा जो वायरल हो रहा है, वो है भारत के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा का. कल उन्होंने अफगानिस्तान-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि will eat afghani chaap whole week if afghanistan defeats pakistan today. उनके इस ट्वीट का मतलब था कि अगर अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा देगा तो मैं पूरे हफ्ते अफगानी चाप खाऊंगा. 

वहीं मिश्रा जी के इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी, पर जब मुकाबला पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया, मिश्रा जी के इस ट्वीट का जवाब पाकिस्तान की एक सोशल एक्टिविस्ट और एक्टर सहर शिनवारी ने उनके ट्वीट पर तंज कसा. उन्होंने इंग्लिश में लिखा कि awww poor mishra will have to spend whole week on cow dung. जिसका मतलब होता है कि अब मिश्रा को पूरे हफ्ते गोबर खाना पड़ेगा. 

इस तंज को जब मिश्रा जी ने देखा तो ऐसा लगता है कि पहले उन्हें हसी आई होगी शायद इसलिए ही उन्होंने इस तंज का जवाब भी ऐसी दी कि लोग हंसते ही रह जाएंगे. उन्होंने इंग्लिश में लिखा कि no, i have no plans of coming to pakistan. जिसका मतलब है कि नहीं, मेरे पाकिस्तान आने का अभी कोई प्लान नहीं है. 

अमित मिश्रा के इस लाजवाब जवाब से लोग आराम से समझ सकते है कि वो उस पाकिस्तानी एक्टर को क्या कहना चाह रहे थे और क्या कह दिया. एक कहावत है कि समझने वालों को एक इशारा ही काफी है.