वहीं अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा की जगह पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी और आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही लगातार विकेट चटकाते जा रहे थे. उन्होंने उस सीरीज में भारत के लिए 9 विकेट हासिल किए थे, जिसकी वजह से उन्हें इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था, पर इन दोनों खिलाड़ियों पर रिजवान भारी पड़े. इसका कारण यही हो सकता है कि वो लगातार अपने फॉर्म को बरकरार रख रहें हैं. उन्होंने एशिया कप में भी लगातार अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे थे, जहां उनके साथी खिलाड़ी बाबर फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे, वहीं रिजवान का बल्ला लगातार बोल रहा था.
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी 7 मैचों की टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया था पर उनके अलावा पूरी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसकी वजह से पाकिस्तान अपने ही घर पर सीरीज हार गई थी. वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करे तो आपको बता दें कि इस लिस्ट में उनके अलावा उनकी ही साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बांग्लादेश महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना थी, जिन्हें नॉमिनेट किया गया था.
हरमनप्रीत कौर का पिछला महिना काफी शानदार रहा था. पिछले महिले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड का दौरा की थी, जहां टी20 सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था वहीं वनडे सीरीज में इंग्लैंड को उसी की धरती पर 1999 के बाद भारत पहली बार सीरीज हराई थी और 3-0 से क्लीन स्वीप भी की थी. उस वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम की परमानेंट कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली थी.