इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए नियम बनाने का काम मेरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी का है। इस एमसीसी के सुझावों के आधार पर ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी नए नियम लागू करती है। और अब एमसीसी ने एक बार फिर से नियमों में बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इन्ही में से कुछ जरुरी नियम।
एमसीसी के नए नियम के मुताबिक अब किसी भी खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद आने वाला नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा। अब तक आमतौर पर ऐसा होता था कि कैच आउट होने से पहले अगर शॉट खेलने वाला गेंदबाजी एंड पर पहुंच जाता था तो नया बल्लेबाज नॉन स्ट्राइकर एंड पर ही रहता था।
इसके अलावा मांकडिंग को लेकर भी बड़ा बदलाव किया गया है। पहले इसे खेलभावना के खिलाफ माना जाता था ये पहले लॉ 41 यानि अनफेयर प्ले के अंतर्गत आता था लेकिन अब इसे लॉ 38 यानि रनआउट के तहत रखा जाएगा।
एमसीसी ने अब क्रिकेट में गेंद को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। पहले इसे केवल कोविड19 की वजह से लागू किया गया था लेकिन अब एमसीसी इसे कानून बना रही हैं। उनका मानना है कि यह खेल में जबरदस्ती और अपनी तरह से बदलाव करने की कोशिश की है।