IND vs BAN: शाकिब अल हसन और तौहीद हृदय ने जड़े अर्धशतक, बांग्लादेश ने बनाए आठ विकेट पर 265 रन
कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ ‘सुपर फोर’ के अंतिम मैच में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाए।
कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 'सुपर फोर' के अंतिम मैच में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाए। बता दें कि भारतीय टीम पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा।
बांग्लादेश के लिए नसुम अहमद ने 44 और मेहदी हसन शेख ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किए। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।
टीम बांग्लादेश का स्कोरकार्ड
तंजीद हसन (13 रन)
लिटन दास (00)
अनामुल हक (04 रन)
शाकिब अल हसन (80 रन)
मेहदी हसन मिराज (13 रन)
तौहीद हृदॉय (54 रन)
शमीम हुसैन (01 रन)
नसुम अहमद (44 रन)
मेहदी हसन शेख (नाबाद 29 रन)
तंजीम हसन शाकिब (नाबाद 14 रन)
अतिरिक्त : (13 रन)
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।