IND vs PAK Asia Cup 2023: सुपर-4 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज की

भारतीय टीम ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज
IND vs PAK Asia Cup 2023: सुपर-4 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 228 रनों की बड़ी जीत दर्ज की
Published on
एशिया कप 2023 में बारिश ने लगातार भारतीय टीम को काम खराब किया है. टूर्नामेंट का पहला मैच भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ही खेला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. मगर सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान की फिर टक्कर हुई. यह मैच 10 सितंबर को होना था, लेकिन बारिश ने फिर खलल डाल दी. इसके बाद मैच को रिजर्व डे (11 सितंबर) में कराया गया. इस बार भारतीय टीम ने कोई मौका नहीं गंवाया और पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह रौंद दिया. मैच के हीरो विराट कोहली, केएल राहुल और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव रहे.
कुलदीप की स्पिन का नहीं था पाकिस्तानी बल्लेबाजों के पास जवाब
भारतीय तेज गेंदबाजों की शानदार शुरुआत के बाद स्पिनर कुलदीप यादव ने मोर्चा संभालते हुए पाकिस्तान को 77 के स्कोर पर चौथा झटका फखर जमान को बोल्ड करते हुए दिया. इसके बाद पाक बल्लेबाज पूरी तरह से कुलदीप की स्पिन के आगे घुटने टेकते हुए नजर आए जिसमें उनके लगातार अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला देखने को मिला. 96 के स्कोर तक आधी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौट गई थी.
भारत की तरफ से आया कोहली और राहुल के बल्ले से शतक
भारतीय टीम को इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. इसके बाद 10 सितंबर को जब भारतीय टीम की पारी बारिश की वजह से रोकी गई तो उस स्कोर 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन था. इसके बाद रिजर्व डे में मैच शुरू होने के साथ विराट कोहली और केएल राहुल के सामने पाकिस्तानी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए.
विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 47वां शतक लगाने के साथ 122 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने भी 6 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के साथ वापसी करते हुए नाबाद 111 रन बनाते हुए टीम इंडिया का स्कोर 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com