लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

IND vs SA ( T20 1st Match ) : ‘किलर मिलर’ और वान डुसेन ने दक्षिण अफ्रीका को भारत पर दिलाई जीत

आईपीएल का अपना फॉर्म बरकरार रखने वाले डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में भारत को सात विकेट से हराकर लगातार 12 टी20 मैचों में जीत का उसका सिलसिला भी तोड़ दिया।

आईपीएल का अपना फॉर्म बरकरार रखने वाले डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन के बीच चौथे विकेट की शतकीय साझेदारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 मैच में भारत को सात विकेट से हराकर लगातार 12 टी20 मैचों में जीत का उसका सिलसिला भी तोड़ दिया।
भारत ने ईशान किशन के 48 गेंद में 76 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर चार विकेट पर 211 रन बनाये थे । जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पांच गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की ।
आईपीएल चैम्पियन गुजरात टाइटंस के लिये 449 रन बनाने वाले मिलर ने 31 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 64 और वान डेर डुसेन ने 46 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाये । दोनों ने चौथे विकेट के लिये 131 रन जोड़कर मैच भारत की जद से बाहर कर दिया ।
वान डुसेन को 16वें ओवर में 29 रन के स्कोर पर जीवनदान देना भारत को महंगा पड़ा जब आवेश खान की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने उनका कैच टपकाया था ।
भारत के सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए । हर्षल पटेल ने चार ओवर में 43 और अक्षर पटेल ने 40 रन दे डाले ।वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 43 रन दिये ।
इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस द्वारा 15 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदे गए ईशान बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके थे लेकिन उन्होंने आज भारत को शानदार शुरूआत दी । उनका साथ निभाया रूतुराज गायकवाड़ ने जो खुद भी आईपीएल में फ्लॉप रहे थे ।
ईशान ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के जड़े । श्रेयस अय्यर ने 36 और केएल राहुल के चोटिल होने के कारण पहली बार भारत की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने 29 रन बनाये ।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत तेज रही लेकिन उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे । आवेश खान के डाले दूसरे ओवर में कप्तान तेम्बा बावुमा ने दो चौके और क्विंटन डिकॉक ने एक चौका जड़ा । तीसरे ओवर में हालांकि भुवनेश्वर कुमार ने बावुमा को विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई ।
चौथे ओवर में ड्वेन प्रिटोरियस और डिकॉक ने चहल को क्रमश: एक छक्का और दो चोके जड़े । रनगति बढती देख पंत ने गेंद हर्षल पटेल को सौंपी और उन्होंने अपने पहले ओवर में सिर्फ एक रन देने के साथ खतरनाक दिख रहे प्रिटोरियस को बोल्ड भी किया जिन्होने 13 गेंद में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 29 रन बनाये ।
डिकॉक 22 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हुए । इसके बाद मिलर और वान डुसेन ने मोर्चा संभाला।
मैच शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को झटका लगा जब बल्लेबाज एडेन मार्कराम कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण बाहर हो गए । उनकी जगह ट्रिस्टान स्टब्स को पदार्पण का मौका मिला ।
भारत की शुरूआत काफी अच्छी रही और पावरप्ले के छह ओवरों में ईशान और गायकवाड़ ने 51 रन जोड़े । केशव महाराज के पहले ही ओवर में ईशान ने दो चौके जड़कर अपने तेवर जाहिर कर दिये । इस ओवर में पांच वाइड समेत 13 रन बने ।
कैगिसो रबाडा ने दूसरे ओवर में दो रन ही देकर दबाव कम करने की कोशिश की । लेकिन अगले ही ओवर में गायकवाड़ ने एनरिच नॉर्किया को शॉर्ट फाइन लेग पर पारी का पहला छक्का लगाकर हाथ खोले । आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये कुछ खास नहीं कर सके गायकवाड़ ने छठे ओवर में नॉर्किया को फिर एक छक्का लगाया । इसी ओवर में ईशान ने दो चौके लगाकर भारत के पचास रन पूरे किये ।
सातवें ओवर की पहली गेंद पर सीमारेखा के पास ड्वेन प्रिटोरियस ने गायकवाड़ को वेन परनेल की गेंद पर जीवनदान दिया । उस समय गायकवाड़ का स्कोर 17 रन था लेकिन इस छक्के के बाद अगली ही गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच थमा बैठे । गायकवाड़ ने 15 गेंद में 23 रन बनाये ।
इसके बाद आये श्रेयस अय्यर ने ईशान के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रनगति को तेजी से बढाया । उन्होंने आठवें ओवर में तबरेज शम्सी को लांग आन पर छक्का जड़ा । इसके बाद उनके अगले ओवर में लांग आन पर फिर दो छक्के लगाकर भारत को सौ रन के पार पहुंचाया । दस ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 102 रन था ।
अय्यर को 25 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला जब महाराज की गेंद पर क्विंटन डिकॉक ने स्टम्पिंग का मौका गंवाया । इस बीच ईशान ने महाराज को छक्का जड़कर 37 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया ।
ईशान ने महाराज को अगले ओवर में जमकर नसीहत दी और पहली दो गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्के और अगली दो गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से स्ट्रेट चौके लगाये । पांचवी गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दिया लेकिन रिव्यू का फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा । वह अगली गेंद पर हालांकि स्टब्स को कैच देकर पवेलियन लौटे ।
श्रेयस अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 27 गेंद में 36 रन बनाकर प्रिटोरियस की गेंद पर बोल्ड हो गए । कप्तान पंत ने प्रिटोरियस के अगले ओवर में दो छक्के और एक चौके समेत 18 रन निकाले । वहीं अगले ओवर में हार्दिक पंड्या ने परनेल को एक चौका और एक छक्का लगाया ।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नॉर्किया ने पंत को वान डेर डुसेन के हाथों लपकवाया । बतौर कप्तान अपने पहले मैच में पंत 16 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए ।
इसके बाद मैदान पर उतरे दिनेश कार्तिक का स्वागत दर्शकों ने ‘डीके डीके’ के शोर से किया लेकिन आईपीएल विजेता कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस ओवर में छक्का जड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 12 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।