BREAKING NEWS

UAPA के तहत वर्ष 2022, 2023 के दौरान 23 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया गया : सरकार◾लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती ◾सरकार अगले दो वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी से सभी तीन Landfill Sites को हटाने की बना रही है योजना : कैलाश गहलोत◾दिल्ली विधानसभा का मौजूदा सत्र 27 मार्च तक बढ़ाया गया, ये है वजह ◾Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार ◾ कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने किया दावा- सत्ता में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से लौटूंगा◾यूपी: छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आरोपी युवक की तालाब में डूबने से मौत, गर्माया माहौल ◾अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस का PM मोदी से 100वां सवाल- हम सौदा करने के लिए तैयार नहीं◾SC की कमेटी होगी "क्लीन चिट कमेटी", JPC पर कोई 'डील' नहीं : कांग्रेस◾बंगाल में DA की मांग को लेकर 30 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी◾दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर' ◾इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से किया निलंबित◾ पाकिस्तान के PTI नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर रॉकेट से हमला, 10 की मौत, 2 घायल ◾Kangana Ranaut ने फिर लिया Diljit Dosanjh से पंगा, बोलीं- गिरफ़्तारी का अगला नंबर तुम्हारा है....◾NTCA ने राज्य को दिए निर्देश,पर्यटकों के लिए सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा टाइगर रिजर्व◾Bilkis Bano Case: सुप्रीम कोर्ट बिल्कीस बानो की याचिका पर सुनवाई के लिए विशेष पीठ का गठन करने को तैयार◾देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 'एक हजार से अधिक नये लोग हुए संक्रमित' ◾22 मार्च का दिन इतिहास में महत्वपूर्ण, तीन साल पहले कोविड-19 के मद्देनजर PM मोदी ने लगाया था ‘जनता कर्फ्यू’◾22 मार्च इतिहास का महत्वपूर्ण दिन, तीन साल पहले कोविड-19 के मद्देनजर PM मोदी ने लगाया था ‘जनता कर्फ्यू’◾CM केजरीवाल ने कहा, मनीष सिसोदिया के कार्यों को दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा◾

IND vs SL Asia Cup 2022: एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 सुपर-4 का तीसरा मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट टीम स्टेडियम में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम की टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं। 

श्रीलंका ने टॉस जीतकर की पहले गेंदबाजी 

सुपर 4 में भारत की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया था। वहीं, सुपर 4 में श्रीलंका की यह लगातार दूसरी जीत है। श्रीलंका ने अपने मैच में अफगानिस्तान को हराया था। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 173 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य रखा। 13 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवाए। केएल राहुल छह रन पर आउट हो गए जबकि विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उसके बाद कप्तान रोहित ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 97 रन की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

72 रन बनाकर आउट हुए रोहित 

रोहित 72 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके और चार छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। 19वें ओवर में भारत ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट गंवाए। दीपक हुड्डा के बाद पंत भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में रविचंद्रन अश्विन ने सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन की बहुमूल्य पारी खेली। 

भारत से मिले 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत की। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 67 गेंदों में 97 रन की साझेदारी की। इसके बाद चहल ने एक ही ओवर में निसंका और चरित असलांका को आउट कर भारत को लगातार दो सफलता दिलाई। निसंका ने 52 रन बनाए जबकि असलंका बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। हालांकि कुसल मेंडिस ने अपना आठवां अर्धशतक पूरा किया। 

अश्विन ने अपना अर्धशतक जमाते ही गुणतिलका को पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। श्रीलंका ने अपना चौथा विकेट 110 के स्कोर पर गंवाया। लेकिन इसके बाद भानुका राजपक्षे और कप्तान दासून शंका ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों में 64 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को छह विकेट से जीत दिला दी। शनाका ने नाबाद 33 और राजपक्षे ने नाबाद 25 रन बनाए।