लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

IND vs WI : भारत की उम्मीदों पर फिरा पानी, भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच टाई

NULL

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा वनडे बुधवार को रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचने के बाद टाई छूटा। भारत ने छह विकेट पर 321 रन बनाये जबकि वेस्ट इंडीज ने सात विकेट पर 321 रन बनाये। यह मुकाबला गजब के रोमांचक उतार चढ़व से भरपूर रहा। वेस्ट इंडीज को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए लेकिन उमेश यादव के इस ओवर में आखिरी गेंद के रोमांच पर मैच टाई समाप्त हो गया। विंडीज को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और शतकधारी शाई हॉप ने चौका मारकर मैच टाई कराया। भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत का यह 950वां वनडे था।

वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर शाई होप ने 134 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन की जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने शिमरोन हेतमायेर 94 के साथ चौथे विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी कर भारतीय कप्तान विराट कोहली के माथे पर पसीना ला दिया।हेतमायेर अपना लगातार दूसरा शतक बनने से छह रन से चूक गए। उन्होंने 64 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए।हेतमायेर का विकेट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिया। भारत ने डैथ ओवरों में अच्छी वापसी की लेकिन अंत में जीत उसके हाथ नहीं लगी। आखिरी ओवर में लेग बाई के चार रन भारत को भारी पड़ गए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 67 रन पर तीन विकेट लिए। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी जबरदस्त फार्म बरकरार रखते हुये 37वां शतक ठोका, सबसे तेज 10 हजार रन पूरे किये और भारत ने 6 विकेट पर 321 रन बनाये।

विराट ने गुवाहाटी में पिछले मुकाबले में 140 रन बनाये थे और इस मैच में उन्होंने जैसे वहीं से बल्लेबाजी शुरू की जहां वह गुवाहाटी में छोड़कर आये थे। विराट ने 37वां शतक ठोका और अपनी पारी का 81वां रन बनाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेत्र 10 हजार रन पूरे कर विश्व रिकार्डधारी सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया। भारतीय कप्तान ने अपनी 205वीं पारी में 10 हजार रन पूरे किये जबकि सचिन ने 259वीं पारी में यह आंकड़ छुआ था। विराट ने इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में सबसे तेत्र 1000 रन पूरे करने का दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकार्ड तोड़ दिया। विराट ने 11 पारियों में 1000 रन पूरे किये।

विराट ने 129 गेंदों में 13 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 157 रन बनाये। विराट के इस पराक्रम के दम पर भारतीय टीम 50 ओवर में 321 रन तक पहुंच गयी। अंबाटी रायुडू ने 80 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 73, ओपनर शिखर धवन ने 30 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के के सहारे 29 रन, विकेटकीपर महेंद, सिंह धोनी ने 25 गेंदों में एक छक्के की मदद से 20 रन, रिषभ पंत ने 13 गेंदों में दो चौकों के सहारे 17 रन और रवींद, जडेजा ने 14 गेंदों में 13 रन बनाये।

पहले वनडे की तरह दूसरे वनडे में भारतीय पारी पूरी तरह विराट के नाम रही। उन्होंने विस्फोटक अंदात्र में बल्लेबाजी की और साथ ही भारतीय पारी को भी अपने मजबूत कंधों पर संभाले रखा। यह चौथा मौका है जब विराट ने 150 से अधिक का स्कोर बनाया है। विराट का वनडे में यह तीसरा निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2012 में 183 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2018 में नाबाद 160 रन बनाये थे।

विराट की पारी की सबसे बड़ खासियत उनका सबसे तेत्र 10 हजारी बनना रहा। उन्होंने अपनी पारी में 81वां रन बनाया और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजारी बन गये। पिछले मैच में नाबाद 152 रन बनाने वाले रोहित शर्मा इस बार 4 रन बनाकर केमर रोच का शिकार बन गये। शिखर धवन (29) को एश्ले नर्स ने जब पगबाधा किया तो भारत का स्कोर दो विकेट पर 40 रन हो गया। भारतीय कप्तान ने फिर रायुडू के साथ तीसरे विकेट के लिये 139 रन की जबरदस्त साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। रायुडू को 33वें ओवर में नर्स ने बोल्ड किया। विराट ने फिर धोनी के साथ चौथे विकेट के लिये 43 रन, पंत के साथ पांचवें विकेट के लिये 26 रन और जडेजा के साथ छठे विकेट के लिये 59 रन जोड़। विराट पूरे 50 ओवर खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज की तरफ से नर्स ने 46 रन पर दो विकेट, ओबेद मैककॉय ने 71 रन पर दो विकेट, रोच ने 67 रन पर एक विकेट और मार्लोन सैम्युअल्स ने 36 रन पर एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।