लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

चेपक में 30 साल बाद आमने-सामने होंगे भारत-आस्ट्रेलिया

NULL

नई दिल्ली: भारत और आस्ट्रेलिया ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपक में जब इससे पहले आखिरी बार एक-दूसरे के खिलाफ वनडे मैच खेला था तब विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ का जन्म भी नहीं हुआ था जबकि रोहित शर्मा और डेविड वार्नर दुधमुंहे बच्चे थे। भारत और आस्ट्रेलिया 17 सितंबर को जब पहला वनडे खेलने के लिये उतरेंगे तो यह 30 साल में पहला अवसर होगा जबकि वे चेपक पर सीमित ओवरों का कोई मैच खेलेंगे। इन दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर खेला गया एकमात्र वनडे मैच नौ अक्तूबर 1987 को खेला गया था। यह चेपक पर खेला गया पहला वनडे क्रिकेट मैच भी था।

इस मैच से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले चेपक पर अब तक कुल 20 वनडे खेले गये हैं लेकिन संयोग से कभी भारत और आस्ट्रेलिया आमने-सामने नहीं रहे। आस्ट्रेलिया ने इस मैच के बाद यहां तीन वनडे और खेले थे लेकिन तब उसके प्रतिद्वंद्वी जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड थे। भारत ने चेपक पर कुल 11 मैच खेले हैं जिनमें से छह में उसे जीत और चार में हार मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। भारत और आस्ट्रेलिया ने यहां पर नौ अक्तूबर 1987 को रिलायंस विश्व कप का मैच खेला था।

इस बेहद रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्योफ मार्श की 110 रन की पारी से निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 270 रन बनाये। के श्रीकांत (70) और नवजोत सिद्धू (73) के अर्धशतकों से भारत एक बार जीत की स्थिति में दिख रहा था लेकिन आखिर में उसने 40 रन के अंदर सात विकेट गंवा दिये और एक रन से यह मैच हार गया।

आस्ट्रेलिया ने इसके बाद चेपक पर जो तीन अन्य मैच खेले उनमें उसने आसानी से जीत दर्ज की। इस तरह से कहा जा सकता है कि आस्ट्रेलियाई टीम यहां शत प्रतिशत रिकार्ड के साथ उतरेगी। आस्ट्रेलिया ने हालांकि चेपक पर आखिरी वनडे 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। भारत और आस्ट्रेलिया ने इस बीच हालांकि चेपक पर चार टेस्ट मैच खेले और इनमें से तीन में भारतीय टीम विजेता रही जबकि एक मैच ड्रा समाप्त हुआ था। भारत ने 1998, 2001 और 2013 में खेले गये टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी जबकि इस बीच 2004 में खेला गया टेस्ट ड्रा रहा था।

इन दोनों टीमों के बीच वर्तमान सीरीज में कुल पांच वनडे खेले जाएंगे और अगर अन्य मैदानों की बात करें तो चेपक की तरह कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब तक केवल एक वनडे खेला गया है। इससे पहले ईडन पर 18 नवंबर 2003 को ये दोनों टीमें आमने-सामने थी जिसमें आस्ट्रेलियाई टीम ने 37 रन से जीत दर्ज की थी।

विराट कोहली की टीम 21 सितंबर को होने वाले दूसरे वनडे में यहां भारतीय रिकार्ड सुधारने की कोशिश करेगी। इंदौर के होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर को तीसरा वनडे खेला जाएगा जो इस मैदान पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच भी होगा। आस्ट्रेलियाई टीम पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने के लिये इंदौर का दौरा करेगी। बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम इस मामले में अपवाद है जहां 28 सितंबर को चौथा वनडे होगा।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल छह वनडे खेले गये हैं। इनमें से भारतीय टीम ने चार में जीत दर्ज की और एक में उसे हार मिली। एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था। इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे 2013 की सीरीज में खेला गया था जिसमें भारत ने 57 रन से जीत दर्ज की थी। सीरीज का आखिरी वनडे नागपुर के जामथा स्थित विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम पर खेला जाएगा। यहां पर भी पिछले आठ साल के अंदर दो बार भारत और आस्ट्रेलिया एक दूसरे से भिड़े हैं।

आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिये जामथा की पिच पर जीत दर्ज करना मुश्किल रहा है क्योंकि यहां दोनों अवसरों पर भारतीय टीम जीती है। भारत ने 2009 में खेला गया मैच 99 रन से और 2013 की सीरीज का मैच छह विकेट से जीता था। धवन और कोहली ने 2013 में खेले गये मैच में शतक जमाये थे जिससे भारत ने आस्ट्रेलिया के 351 रन के लक्ष्य को अंतिम ओवर में हासिल कर दिया था। इन दोनों की निगाहें अपने इस पसंदीदा मैदान पर फिर से बड़ी पारी खेलने पर टिकी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।