BREAKING NEWS

भारत, फ्रांस और अमीरात की नौसेनाओं के बीच समुद्री अभ्यास संपन्न ◾अमित शाह ने अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की◾गदर 2 के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे Sunny Deol, फैंस से की मुलाकात◾Manipur: मणिपुर में ताजा हिंसा में महिला सहित तीन की मौत, 2 घायल◾जापानी राजदूत ने पुणे में भारतीय स्ट्रीट फूड का स्वाद चखा◾मणिपुर हिंसा की जांच के लिए एसआईटी का हुआ गठन, सीबीआई ने दर्ज किए 6 मामले ◾Delhi Liquor Policy Case: राघव मगुंटा को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत की अवधि घटाई◾केसी वेणुगोपाल ने सचिन पायलट के नई पार्टी बनाने की अटकलों पर किया साफ संकेत, कहा - 'ये सभी अफवाहें हैं ... हम एकजुट होकर लड़ेंगे'◾UP News: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी सौगात, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ◾ JP Nadda ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव की बैठक की अध्यक्षता की◾विवेकानंद हत्याकांड: YSRCP सांसद अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत के खिलाफ सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट◾ राजेंद्र राठौर ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- "सचिन पायलट का प्लेन ऑटो मोड में उड़ रहा, वह कहां क्रैश......"◾शरद पवार को जान से मारने की धमकी पर फडणवीस बोले- "किसी भी नेता को धमकाना बर्दाश्त नहीं"◾UP: युवक ने मंदिर में पढ़ी नमाज, CCTV फुटेज के जरिए हो रही पहचान ◾संजय राउत ने कोल्हापुर हिंसा को लेकर राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार◾आबकारी विभाग ने तलाशी अभियान के दौरान 320 लीटर बरामद की शराब ◾उत्तराखंड : Love Jihad को लेकर CM धामी सरकार सख्त, अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश◾विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में ईडी के छापे प्रत्याशित थे - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत◾गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खोले जाएंगे 5 नए थाने◾नहीं सुधर रहे... दिल्ली में शोएब ने युवक को सरेआम छुरा घोंपा, वीडियो वायरल◾

भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से पटखनी, 2-2 की बराबरी से जीता मैच

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है. अब रविवार को पांचवे और अंतिम मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी। इस सीरीज के पहले दोनों मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज में वापसी करते हुए तीसरे और चौथे टी-20 में जीत दर्ज कर ली और सीरीज को बराबरी पर ले आई।

सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उस वक्त भारत का स्कोर सिर्फ 13 रन था. इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. एक वक्त भारत का स्कोर 81 रन पर 4 विकेट हो गया था.  भारत ने मैच भले ही बड़े अंतर से जीता हो लेकिन भारत की शुरूआत काफी लचीली रही। हार्दिक पांड्या व दिनेश कार्तिक की रही शानदार बल्लेबाजी 

हार्दिक पांड्या  और दिनेश कार्तिक की तेज तर्रार पारियों ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. कार्तिक ने 27 गेंद में 55 और हार्दिक ने 31 गेंद में 46 रन बनाए. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 65 रन जोड़े. एक समय भारत का 150 रनों के स्कोर तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था.

आवेश खान झटके साथ चटके 4 विकेट 

भारत के लिए आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और 4 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी 2 विकेट चटकाए. भारत के 169 रनों के जवाब में अफ्रीका ने 24 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. 5वें ओवर में डिकॉक 14 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान तेंदा बावुमा 8 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अफ्रीका का कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और लगातार विकेट गंवाती रही. अफ्रीका की टीम 16.5 ओवर में 87 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना सकी. कप्तान बावुमा रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने नहीं आए.