आज से कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत हो रही है, जिसमे इस बार क्रिकेट का तड़का भी देखने को मिलेगा। आपको बता दें की कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। राष्ट्रमंडल खेलो में 8 देशो की क्रिकेट टीम हिस्सा ले रही है। टीम है- भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बारबाडोस और न्यूज़ीलैंड। ग्रुप ए में भारत ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान और बारबाडोस है वहीँ ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड है।
बिर्मिंघम में भारत का पहला मुकाबला आज यानि 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के साथ आगाज़ करना चाहेगी। भारतीय कप्तान ने मैच से पहले कहा बैटिंग और बॉलिंग में हमारी टीम बैलेंस्ड है। हालाँकि पहले मैच में भारतीय टीम को ऑल राउंडर पूजा वस्त्रकार की कमी जरूर खलेगी। पूजा कोरोना संक्रमित होने कारण आज का मैच नहीं खेल पाएंगी। हरमन ने आगे कहा की श्रीलंका दौरे पर टीम से बात हुई थी और टीम आक्रामक रूप से खेलना चाहती है और हम राष्ट्रमंडल खेलो में आक्रामक रूप से खेलते हुए दिखेंगे। हालाँकि पांच बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराना इतना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान मेग लैनिंग और एलिसी पेरी जैसी शानदार खिलाड़ी है। भारत हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीती थी। जिसे निश्चित तौर पर टीम का मनोबल ऊपर होगा। कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
अगर टीम की बात करे तो टीम इस प्रकार है -
बल्लेबाज़ के रूप में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया,तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर,स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह।
ऑस्ट्रेलिया टीम में -एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, एलिसी पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनसन, अलना किंग, मेगन स्कट, डार्सी ब्राउन, ग्रेस हैरिस, निकोला केरी, अमांडा वेलिंगटन।