वेलालागे ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। उन्होंने अपने वनडे करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर बनाया और अपने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जिसमें कप्तान रोहित, शुभमन, विराट, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या शामिल थे। वही वेलालागे का गेंदबाजी में अच्छा साथ दिया चरिथ असलंका ने, जो कि 9 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं एक विकेट महीश तिक्ष्णा के नाम हुआ। भारत ने 49.1 ओवर खेल कर विपक्षी टीम के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा। हालांकि यह एक छोटा सा स्कोर भी श्रीलंका के सामने पहाड़ जैसा भारी पड़ा और भारत ने मेजबानों के जीत का रथ रोक दिया। श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 172 रन पर ऑल-आउट हो गई और 41 रन से मुकाबले को गवां बैठी। वहीं वेलालागे ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और अपनी टीम के लिए नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा 42 रन का योगदान दिया। जिस वजह से उन्हें हार के बावजूद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।