इस समय श्रीलंका दौरे पर मौजूद पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये दोनों खिलाड़ी अब इंग्लैंड में भारत की जीत में अपना अहम योगदान देते हुए नजर आएंगे। दरअसल शॉ और सूर्यकुमार यादव दोनों ही खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। अभी तक इस बात की केवल आप और हम सभी लोगों के बीच चर्चा हो रही थी, लेकिन हाल ही में इस बड़ी खबर पर खुद बीसीसीआई ने मुहर लगाई है।
दरअसल इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के एक दो खिलाड़ी नहीं बल्कि तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए है। जिनके रिप्लेसमेंट की टीम मैनेजमेंट ने मांग की थी। उसी मांग पर अमल करते हुए BCCI ने ये एक्शन लिया है। बता दें तीसरे रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन टीम की मेन लाइनअप से जुड़ेंगे, जो कि इंग्लैंड में ही मौजूद हैं।
🚨 NEWS 🚨: Injury & replacement updates - India’s Tour of England, 2021
— BCCI (@BCCI) July 26, 2021
More Details 👇 #ENGvIND
बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, ऑलराउंडर वाशिंगटन को इंजेक्शन लगाया गया है। हालांकि, उनकी रिकवरी उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है जिस कारण वह दौरे से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज आवेश को अभ्यास मैच के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी। उन्हें एक्स रे के लिए ले जाया गया जिसमें फ्रैक्चर आया है। उनकी चोट के लिए विशेषज्ञ से सलाह ली गई है और वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं।
सलामी बल्लेबाज शुभमन को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान पैर में चोट लगी थी। वह दौरे से बाहर हो गए हैं और भारत वापस लौट गए हैं। ऑल इंडिया सीनियर चयन समिति ने रिप्लेसमेंट के तौर पर शॉ और सूर्यकुमार के नाम चुने हैं। चयन पैनल ने ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में मूव किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चार अगस्त को नॉटिंघम में खेला जाएगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है :-
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव।