BREAKING NEWS

पदक विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे पहलवान, श्री गंगा सभा ने नहीं दी विसर्जन की अनुमति, हंगामा◾कर्नाटक में प्रशिक्षण विमान आपातकालीन लैंडिंग◾प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगा झटका, दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर नहीं दी धरने की अनुमति ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जम्मू और कश्मीर में G20 बैठक की मेजबानी केंद्र शासित प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाएगी◾ दिल्ली उच्च न्यायालय ने पशु तस्करी मामले में ED को जारी किया नोटिस◾किसान नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों से लिए मेडल, 5 दिन का मांगा समय ◾पाकिस्तान से 290 से अधिक अफगान कैदियों को रिहा किए जाने की संभावना है : रिपोर्ट◾आबकारी नीति केस: ED की चौथी सप्लीमेंट्री चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम, क्या बढ़ेगी मुश्किलें?◾समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले के अपमानजनक लेख से नाराज NCP नेता , महाराष्ट्र CM शिंदे को लिखा पत्र ◾Air India: फ्लाइट में यात्री ने किया हंगामा, क्रू को पहले गालियां दीं फिर की मारपीट◾Wrestlers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा 1 जून को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ करेगा विरोध प्रदर्शन◾हरियाणा में बारिश के साथ तेज हवाओ की आक्षांका ◾देवेंद्र फडणवीस सबसे ज्यादा असंतुष्ट हैं - संजय राउत◾लुधियाना ब्लास्ट केस: NIA ने दो लोगों के खिलाफ दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, विस्फोट में गई थी एक की जान◾साक्षी हत्याकांड: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, न्याय का दिया आश्वासन◾मनसुख मंडाविया ने कहा- "हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है ..." ◾हिंदी सरकारी मामलों में हमारे स्वाभिमान का प्रतीक भाषा बन सकती है - मनसुख मंडाविया◾दिल्ली में 24 घंटे में दूसरा मर्डर, 35 साल की महिला की चाकू मारकर हत्या◾Madhya Pradesh: पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने 'गौ मंत्रालय' स्थापित करने का राज्य सरकार किया आग्रह◾आरबीआई का बड़ा दावा, 2023-24 में भारत की विकास गति कायम रहने की संभावना◾

India vs England, Day 2, 5th Test : दूसरे दिन चला बुमराह का जादू, 84 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम आउट

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रह पांचवे टेस्ट मैच में दूसरे दिन इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की आधी टीम को आउट कर दिया है। मैच में भारत इस समय इंग्लैंड से आगे चल रहा है। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने पर इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 84 रन है। 

दूसरे दिन मैच को बारिश की वजह से कई बार रोकना पड़ा लेकिन इसे भारतीय टीम को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। दूसरे दिन भारत ने 338 रन से आगे खेलते हुए 416 रन बनाए, जिसमे रविंद्र जडेजा ने अपना तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया और फिर जब भारत का स्कोर 375 रन था तब एंडरसन के गेंद पर बोल्ड हो गए। जडेजा का विदेशी धरती पर यह पहला शतक है। इसके बाद कप्तान बुमराह का जादू चला और उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 400 के पार पहुँचाया। बुमराह ने स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बना कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया,बुमराह ने ब्रॉड के इस ओवर में कुल चार चौके और दो छक्के लगाया,इस ओवर मई ब्रॉड ने एक वाइड बॉल पे फेकीं जिस पर भारत को 5 रन मिले। बुमराह ने 16 गेंद पर 31 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन ने लिए। एंडरसन ने पहली पारी में कुल 5 विकेट लिए, एंडरसन का यह 32वां फाइव विकेट हॉल था। 

इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आई इंग्लैंड की शुरआत कुछ ख़ास नहीं रही और पारी के तीसरे ओवर में ही कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स लीस(6) को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहले झटका दिया। पारी का पांचवा ओवर करने आए बुमराह ने जैक क्राउली(9) को भी स्लिप में शुभमान गिल के हाथो कैच आउट कराया। इसके बाद बुमराह ने इंग्लैंड को तीसरा झटका ओली पोप के रूप में दिया। ओली पॉप ने 10 रन बनाए। इसके बाद जो रुट और जॉनी बेयरस्टो ने कुछ देर संभल कर बल्लेबाज़ी की लेकिन इस बार मोहम्मद सिराज ने शार्ट बॉल पर रुट को विकेट के पीछे पंत के हाथो कैच करा कर इंग्लैंड को चौथा और करारा झटका दिया। जो रुट ने 67 बॉल खेल कर 31 रन बनाए। 

इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए इंग्लैंड टीम ने जैक लीच को भेजा लेकिन मोहम्मद शामी ने उन्हें ज्यादा देर नहीं  टिकने दिया और पंत के हाथो कैच आउट किया। इस तरह इंग्लैंड की आधी टीम 83 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक क्रीज़ पर जॉनी बेयरस्टो 47 बॉल खेल कर 12 रन के स्कोर पर कप्तान बेन स्टोक्स(0) के साथ ठीके हुए है। भारत के पास अब 332 रन की बढ़त है। भारत यह मैच जीतने के लिए आज इंग्लैंड को जल्द से जल्द आउट कर अधिक लीड लेने का प्रयास करेगा।