भारत और वेस्टइंडीज के बीच में पांच वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। इस सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के शतक से भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पहले वनडे मैच में हरा दिया।

वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए थे। बता दें कि इस मैैच में कई खिलाडिय़ों ने डेब्यू किया है। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने और वेस्टइंडीज की तरफ से ओशैन थॉमस ने अपने वनडे कैरियर का पहला मैैच खेला है।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओशैन थॉमस का डेब्यू मैच में उनके साथ एक मजेदार सा किस्सा हो गया। हम आपको उसी मजेदार किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।
बोल्ड हो गए Shikhar Dhawan

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 322 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम की सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और Shikhar Dhawan के ऊपर सभी की उम्मीदें और निगाहें थी। ओशैन थॉमस दूसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए और उनके सामने क्रीज पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन थे। ओशैन थॉमस ने शिखर धवन को बेहतरीन गेंद फेंकी जिस पर धवन क्लीन बोल्ड हो गए।
विकेटकीपर शाई होप को ओशैन थॉमस ने जड़ा थप्पड़

जब ओशैन थॉमस ने Shikhar Dhawan का विकेट लिया तो उन्होंने खुशी में टीम के विकेटकीपर शाई होप को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गई।
https://twitter.com/ghanta_10/status/1053986997927321600इस सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 140 रनों की शानदार पारी खेली वहीं रोहित शर्मा ने नाबाद 152 रनों की तूफानी पारी खेल कर वेस्टइंडीज को 8 विकेट से करारी मात दे दी। भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त ले ली है।

इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 322 रन बनाए और भारत के सामने 323 रनों का टारगेट रखा। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की ताबड़तोड़ बैटिंग से 42.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।