भारतीय क्रिकेटरों द्वारा कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने का सिलसिला लगातार जारी है और अब इस लिस्ट में नया नाम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का भी जुड़ गया है। उन्होंने सोमवार को वैक्सीन की पहली डोज ली। उन्होंने वैक्सीन लेते हुए अपने इस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से एक खास भी की अपील है।
उन्होंने कहा है कि जितना जल्दी हो सके, कोरोना वैक्सीन लेने की कोशिश करें और सुरक्षित रहें। बता दें विराट कोहली से पहले टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे, सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज उमेश यादव भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था। सभी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर भी फैन्स का साथ साझा की थी।
बता दें कि कोरोना की जंग में कोहली और अनुष्का ने फंड रेजिंग अभियान शुरू किया है। विराट ने वाइफ अनुष्का के साथ मिलकर 2 करोड़ रूपए कोरोना की जंग में मदद करने के लिए दान भी दिए हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान अपने फैन्स से हमेशा बचकर रहने की अपील करते रहते हैं।साथ ही कोहली और अनुष्का ने फ्रेंड वॉरियर को सलाम भी किया है।