BREAKING NEWS

Bhagalpur Bridge Collapse: सुल्तानगंज-आगुवानी निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला पंहुचा पटना हाईकोर्ट, स्वतंत्र जांच की मांग◾पाकिस्तान : इमरान का दावा PTI के सदस्यों को धमकी ◾ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: CBI ने शुरू की जांच, रेलवे को सिस्टम में छेड़छाड़ का संदेह◾बिहार के भागलपुर में पुल गिरने पर तेज प्रताप ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार ◾नहीं सुधर रहे... नाली के पानी से नारियल पर छिड़काव करता दिखा समीर, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार ◾रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, 2030 तक भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था पांच गुना बढ़कर 1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगी◾ओडिशा ट्रेन हादसे के चार दिन बाद बाहानगा रेलवे स्टेशन पर रेल सेवाएं फिर से बहाल होना शुरू◾इमरान खान के समर्थकों ने जेनेवा में UN के बाहर पाकिस्तान विरोधी किया प्रदर्शन ◾विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा- आज कई चुनौतियों का सामना कर रहे है विकासशील देश◾Ahmednagar: देवेंद्र फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी, कहा- 'औरंगजेब का नाम लेने वाले को कोई माफी नहीं दी जाएगी'◾AAP नेता सौरभ भारद्वाज बोले- "दिल्ली की तिमारपुर झील को जल्दी ही पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा"◾उत्तर प्रदेश : CM योगी का गोरखपुर में जनता दर्शन, सभी समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा◾ओडिशा ट्रेन हादसे में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- CBI जांच मात्र सुर्खियों में रहने का प्रयास◾Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी का हमला, कहा- 'रामभक्तों पर हेमंत सरकार कहर बरपा रही है'◾ खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾Delhi Weather Update: ​गर्म हवा और गर्मी ने दिल्ली में बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अनुमान,11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं◾PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले White House ने की भारत के 'जीवंत लोकतंत्र' की तारीफ ◾गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड तय करेगा CM का नाम ◾राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम पुरस्कार से किया गया सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई◾पहलवानों के मामले में एक्शन हुआ तेज, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से की पूछताछ ◾

IPL-11 KKR VS DD : केकेआर की बड़ी जीत, 71 रन से दिल्ली को हराया

कोलकाता  : नितीश राणा के अर्धशतक और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर बड़ा स्कोर खड़ा करने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स ने आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रन से करारी शिकस्त देकर आईपीएल-11 में फिर से जीत की राह पकड़ी। राणा ने आठवें ओवर में क्रीज पर कदम रखने के बाद एक छोर संभाले रखा तथा 35 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। रसेल ने केवल 12 गेंदों पर 41 रन बनाये जिनमें छह छक्के शामिल हैं। इनमें से 40 रन उन्होंने मोहम्मद शमी की नौ गेंदों पर बनाये जो पत्नी के आरोपों के बाद पहली बार ईडन गार्डन्स में खेल रहे थे। राणा और रसेल ने पांचवें विकेट के लिये 61 रन जोड़े। उनसे पहले रोबिन उथप्पा (19 गेंदों पर 35) और क्रिस लिन (29 गेंदों पर 31) ने दूसरे विकेट के लिये 55 रन की साझेदारी की थी। इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले केकेआर नौ विकेट पर 200 रन बनाने में सफल रहा। इसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 14.2 ओवर में 129 रन पर सिमट गयी। उसकी तरफ से ग्लेन मैक्सवेल (22 गेंदों पर 47) और ऋषभ पंत (26 गेंदों पर 43 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच पाये। केकेआर की लगातार दो मैचों में हार के बाद यह कुल दूसरी जीत है जबकि डेयरडेविल्स ने चौथे मैच में तीसरी हार का स्वाद चखा।

आफ स्पिनर सुनील नारायण आज बल्लेबाजी में नहीं चले लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 18 रन देकर तीन विकेट लिये। उनके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 32 रन देकर तीन विकेट लिये। बड़े लक्ष्य के सामने दिल्ली ने पहले तीन ओवर में ही पिछले मैच में उसकी जीत के नायक जैसन राय (एक), श्रेयस अय्यर (चार) और कप्तान गौतम गंभीर (आठ) के विकेट गंवा दिया जो पिछले सात वर्षों तक केकेआर के कप्तान रहे थे। इसके बाद पंत और मैक्सवेल ने चौथे विकेट के लिये 62 रन जोड़े। पंत के कुछ आकर्षक शाट के दम पर दिल्ली पावरप्ले में 56 रन तक पहुंचने में सफल रहा। पंत हालांकि अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाये और कुलदीप ने आते ही उनकी पारी का अंत कर दिया। उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। मैक्सवेल ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और तीन चौकों के अलावा चार गगनदायी छक्के लगाये। इनमें से कुलदीप पर लगाये गये दो लगातार छक्के भी शामिल हैं लेकिन इसी चाइनामैन गेंदबाज की अगली गेंद पर वह डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। अस्वस्थता के बाद वापसी करने वाले क्रिस मौरिस (दो) को नारायण ने क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया जिससे दिल्ली की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी। दिल्ली ने अपने आखिरी सात विकेट 43 रन के अंदर गंवाये। इससे पहले राणा और रसेल के लिये उथप्पा और लिन ने अच्छा मंच तैयार किया। राणा ने अपने ताकतवर शाट के अलावा कलात्मक स्ट्रोक का भी अच्छा नजारा पेश किया और 19वें ओवर में बड़़ा शाट खेलने के प्रयास में कैच थमाने से पहले अपनी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाये। दूसरी तरफ रसेल को देखकर लग रहा था कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेली गयी पारी को ही आगे बढ़ा रहे हैं। उनके निशाने पर शमी थी जिन पर उन्होंने छह गगनदायी छक्के लगाये। शमी ने बाकी बल्लेबाजों को बांधे रखा था लेकिन रसेल ने उनका गेंदबाजी विश्लेषण चार ओवर में 53 रन एक विकेट कर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने रसेल को बोल्ड करके दिल्ली को राहत दिलायी। डेयरडेविल्स ने आखिरी दो ओवरों में अच्छी वापसी की। लेग स्पिनर राहुल तेवतिया (18 रन देकर तीन) ने अंतिम ओवर में केवल एक रन दिया और तीन विकेट लिये। उनके अलावा बोल्ट और मौरिस ने दो . दो विकेट हासिल किये।

उथप्पा ने भी धमाकेदार शुरूआत की थी। शाहबाज नदीम और तेवतिया पर लगाये गये छक्कों से लग रहा था कि वह अपने पूरे मूड में है। ऐसे में नदीम की गेंद पर उन्होंने गेंदबाज को वापस आसान कैच थमाया। उथप्पा की पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। लिन की पारी का अंत शमी ने किया जिनका राय ने खूबसूरत कैच लिया। लिन ने चार चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान दिनेश कार्तिक (दस गेंदों पर 19 रन) के लिये यह मैच किसी परीक्षा से कम नहीं था। उन्होंने विजय शंकर पर छक्के से खाता खोला और फिर आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले 12वें बल्लेबाज बने। क्रिस मौरिस पर मिडविकेट पर दो चौके जड़ने के बाद अगली गेंद पर उन्होंने इसी क्षेत्र में आसान कैच दे दिया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।