IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं गेमचेंजर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये 3 युवा खिलाड़ी बन सकते हैं गेमचेंजर

आईपीएल के 11 सीजन हो चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स पर अभी तक कोई भी टीम हावी नहीं हो पाई है। हर सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल के 11 सीजन हो चुके हैं और चेन्नई सुपर किंग्स पर अभी तक कोई भी टीम हावी नहीं हो पाई है। हर सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में आसानी से क्वालीफाई कर जाती है और मुंबई इंडियंस के साथ वह ऐसे एकमात्र टीम है जो आईपीएल में तीन बार चैंपियन बन चुकी है।

52034021 622378821524048 8004034695805807679 n

पिछले साल, चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के बैन के बाद वापसी की थी और उनके फैंस के लिए यह पल बहुत ही भावनात्मक था और उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आइपीएल 2018 का खिताब अपने नाम किया था। अभ्यास सत्रों से ही पता चलता है कि वह इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने की उम्मीद से मैदान पर उतरेंगे।

53083493 263741307889358 6348718807239645291 n

सीएसके के पास धोनी, वॉटसन और रायुडू जैसे दिग्गज खिलाड़ी हैं तो वहीं युवा खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन से एक अहम भूमिका निभा सकते हैं। आज हम आपको चेन्नर्ई सुपर किंग्स के ऐसे युवा खिलाडिय़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित कर सकते हैं।

52884684 260688388217545 209705118525952990 n

चलिए जानते हैं सीएसके के इन तीन युवा खिलाडिय़ों के बारे में-

3. ध्रुव शौरी

ध्रुव शोरे ने 2015-16 के रणजी ट्रॉफी सीजन में डेब्यू किया था और वह दिल्ली टीम के सबसे लगातार प्रदर्र्श करने वाले खिलाडिय़ों में से एक रहे हैं। वह अपनी तकनीक और स्वभाव की वजह से शीर्ष पर बल्लेबाजी करते हैं। सीएसके उन्हें एक दूसरे विस्फोटक बल्लेबाज के साथ जोड़ सकती है औै शोरे को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतार सकती है।

32f49 15528830741424 800

शोरे ने 52.02 की अच्छी औसत से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1873 रन बनाए हैं जो कि उनके पहले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी की क्षमता को बताता है। शोरे ने अपने कैरियर में अब तक 27 टी20 मैच खेले हैं और उसमें 605 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 122.71 का स्ट्राइक रेट रहा है और उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए हैं। हाल ही में शोरे ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में नाबाद 62 रनों की पारी खेली थी।

Dhruv Shorey CSK

2. मोनू कुमार

रांजी के तेज गेंदबाज मोनू कुमार ने 2014 में लिस्ट ए से शुरूआत की थी। हालांकि उन्हें अपने राज्य की तरफ से खेलने के लिए लगातार अवसरों का इंतजार करना पड़ा था। मोनू कुमार ने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन उन्होंने घेरलू टी20 में 16 मैैच खेले हैं और 6.59 की इकॉनोमी से 19 विकेट लिए हैं। वह 2017-18 की राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडिय़ों में से एक थे।

23fda 15528831009990 800

2014 के अंडर-19 के विश्व कप का भी वह हिस्सा रहे थे। 2018 में सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें सीएसके ने टीम में शामिल कर लिया। उसके पास एक अच्छी बल्लेबाजी तकनीक भी है और वह कठिन परिस्थितियों में स्ट्राइक रोटेट करने में काफी सक्षम है। सीएसके उन्हें मोहाली और वानखेड़े जैसी सपाट और कठिन पिच पर उनका उपयोग कर सकती है।

53004062 328956281082932 3419847551902964129 n

1. लुंगी एनगिडी

साउथ अफ्रीका के टेस्ट मैच में लुंगी एनगिडी ने डेब्यू किया था और उन्होंने इस दौरान 5 विकेट लिए थे। लुंगी सीएसके के सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले सीजन में सिर्फ 7 मैच खेले थे, लेकिन 11 में से 11 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 50 टी 20 मैचों में 59 विकेट लिए थे और प्रत्येक पासिंग सीरीज़ के साथ विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में उनकी प्रतिष्ठा बढ़ रही है।

unnamed 3

आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उनका गेंदबाजी स्पेल 4/10 था, यकीनन टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्पेल और सीएसके के प्रशंसक यह उम्मीद करेंगे कि वह अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करें। चूंकि डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में ड्वेन ब्रावो की प्रतिष्ठा हाल के महीनों में दूर हो गई है, इसलिए धोनी उन्हें डेथ ओवरों में अधिक उपयोग करने के लिए लुभाएंगे।

2d664 15528831321582 800

IPL 2019: धोनी, रैना और रोहित में सबसे पहले 200 छक्के लगाने की रोमांचक जंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।