BREAKING NEWS

Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾'मन की बात' कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा, इस शो ने सबको एक साथ लाने का काम किया ◾Delhi News: दिल्ली मेट्रो ने विरोध के चलते दो स्टेशनों के प्रवेश-निकास द्वार किए बंद ◾ नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए, गौरव वल्लभ ने साधा बीजेपी पर निशाना◾गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में हिमस्खलन से दस लोगों की मौत ◾ऐसे लोग सरकारी क्षेत्र में कमाते हैं खूब नाम, देखें आपके हाथ में तो नहींं ऐसी रेखा◾अयोध्या में छात्रा की हत्या के आरोप में प्रधानाध्यापक व दो कर्मचारियों पर हुआ केस दर्ज ◾दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच होगी जांच ◾सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾

मुंबई से जीता हुआ मैच मयंक अग्रवाल की जबरदस्त फील्डिंग और शानदार केेएल राहुल के रन आउट ने छीना, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां में सभी मुकाबले अब तक रोमांचक रहे हैं। बीते रविवार को आईपीएल इतिहास में तीन सुपरओवर हुए जिसके बाद मैच का परिणाम निकला। हालांकि दो सुपरओवर तो एक ही मैच में खेले गए। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में आईपीएल के 13वें सीजन के 36वां  मैच खेला गया और इसी मुकाबले का परिणाम दो सुपरओवर खेल कर निकला। 

मुंबई और पंजाब के इस मैच के सुपरओवर में कप्तान केएल राहुल ने जो रन आउट किया और फिर मयंक अग्रवाल ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री पर चक्का रोका उसने पंजाब को यह जित दिलाई। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों की जबरदस्त फील्डिंग देखकर सब खुश हो गए। 

मुंबई के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे सुपर ओवर में मयंक अग्रवाल ने बाउंड्री पर अद्भुत फील्डिंग करके सबको चौंका दिया। मयंक अग्रवाल की इस फील्डिंग के बाद फैंस ने उन्हें सुपर मैन तक कह दिया। पंजाब की तरफ से दूसरा सुपर ओवर में गेंदबाजी जोर्डन कर रहे थे तभी बल्लेबाज कर रहे पोलार्ड ने ऊंचा शॉर्ट वाइड लॉन्ग ऑन की ओर लगाया। शॉर्ट इतना तेज मारा था ऐसा लगा की बाउंड्री पार छक्का लगेगा। मगर बाउंड्री पर खड़े मयंक अग्रवाल ने लगभग दो-तीन फीट ऊंची जमीन से  छलांग लगाकर चार रन बचाए। 

मयंक अग्रवाल की यह अद्भुत फील्डिंग दूसरे सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर हुई और इस वजह से मुंबई इंडियंस पंजाब को 11 रनों का टारगेट ही दे पाई। पंजाब की ओर से दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल आये जिन्होंने आते ही चौके-छक्के लगाकर टीम को यह अहम जीत दिलाई। 

मुंबई और पंजाब के पहले सुपर ओवर के दौरान क्विंटन डिकॉक को जबरदस्त विकेटकीपिंग करते हुए केएल राहुल ने रन आउट किया। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 रन ही बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन मुंबई को जीत के लिए चाहिए थे और बल्लेबाजी डिकॉक कर रहे थे। 

डिकॉक को यॉर्कर गेंद मोहम्मद शमी ने डाली जिसे एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉर्ट उन्होंने खेल दिया। हालांकि पहला रन तेजी से लिया और दूसरे रन के लिए भी वह तेजी से भागे लेकिन  पूरन ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को रोक कर राहुल को फेंकी और गेंद का स्टंप्स पर डाइव करते हुए राहुल ने मारा और इस वजह से पहला सुपर ओवर टाई हो गया।