इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां में सभी मुकाबले अब तक रोमांचक रहे हैं। बीते रविवार को आईपीएल इतिहास में तीन सुपरओवर हुए जिसके बाद मैच का परिणाम निकला। हालांकि दो सुपरओवर तो एक ही मैच में खेले गए। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच में आईपीएल के 13वें सीजन के 36वां मैच खेला गया और इसी मुकाबले का परिणाम दो सुपरओवर खेल कर निकला।
मुंबई और पंजाब के इस मैच के सुपरओवर में कप्तान केएल राहुल ने जो रन आउट किया और फिर मयंक अग्रवाल ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री पर चक्का रोका उसने पंजाब को यह जित दिलाई। इस मैच में दोनों खिलाड़ियों की जबरदस्त फील्डिंग देखकर सब खुश हो गए।
मुंबई के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे सुपर ओवर में मयंक अग्रवाल ने बाउंड्री पर अद्भुत फील्डिंग करके सबको चौंका दिया। मयंक अग्रवाल की इस फील्डिंग के बाद फैंस ने उन्हें सुपर मैन तक कह दिया। पंजाब की तरफ से दूसरा सुपर ओवर में गेंदबाजी जोर्डन कर रहे थे तभी बल्लेबाज कर रहे पोलार्ड ने ऊंचा शॉर्ट वाइड लॉन्ग ऑन की ओर लगाया। शॉर्ट इतना तेज मारा था ऐसा लगा की बाउंड्री पार छक्का लगेगा। मगर बाउंड्री पर खड़े मयंक अग्रवाल ने लगभग दो-तीन फीट ऊंची जमीन से छलांग लगाकर चार रन बचाए।
What was this? 😱🔥
— UrMiL07™ (@urmilpatel21) October 18, 2020
What an effort by Mayank Agarwal! This is only getting intense. #MIvsKXIP • #SuperOver • #IPL2020 pic.twitter.com/zP1X3OYTt3
मयंक अग्रवाल की यह अद्भुत फील्डिंग दूसरे सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर हुई और इस वजह से मुंबई इंडियंस पंजाब को 11 रनों का टारगेट ही दे पाई। पंजाब की ओर से दूसरे ओवर में बल्लेबाजी करने क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल आये जिन्होंने आते ही चौके-छक्के लगाकर टीम को यह अहम जीत दिलाई।
मुंबई और पंजाब के पहले सुपर ओवर के दौरान क्विंटन डिकॉक को जबरदस्त विकेटकीपिंग करते हुए केएल राहुल ने रन आउट किया। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 रन ही बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर दो रन मुंबई को जीत के लिए चाहिए थे और बल्लेबाजी डिकॉक कर रहे थे।
De Kock's Run Out By KL Rahul Vs Mumbai Indians 💯🔥
— Napster (@NapsterVB) October 18, 2020
Everyone's Busy Talking About Mayank Agarwal's Save.But Let's Not Forget this Amazing Effort by KL Rahul With the Gloves.
Top Notch Effort and Unreal Presence Of Mind 🔥💯❤️#IPLT20 #KXIP #KLRahul #KXIPvsMI #MIvsKXIP #Mi pic.twitter.com/Z25y3hK8qh
डिकॉक को यॉर्कर गेंद मोहम्मद शमी ने डाली जिसे एक्स्ट्रा कवर की ओर शॉर्ट उन्होंने खेल दिया। हालांकि पहला रन तेजी से लिया और दूसरे रन के लिए भी वह तेजी से भागे लेकिन पूरन ने शानदार फील्डिंग करते हुए गेंद को रोक कर राहुल को फेंकी और गेंद का स्टंप्स पर डाइव करते हुए राहुल ने मारा और इस वजह से पहला सुपर ओवर टाई हो गया।