बीते गुरुवार को आईपीएल 2020 का पहला क्वालीफायर मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने 57 रनों से हरा दिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 143 रन 8 विकेट के नुकसान पर बना सकी। बता दें कि आईपीएल में साल 2010, 2013, 2015, 2017 और 2019 में मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंची थी। हालांकि इस मैच में हार के साथ दिल्ली का अभी सफर आईपीएल में खत्म नहीं हुआ है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में आज 6 नवंबर को दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है।
इस मैच में जो भी जितेगा वह एलिमिनेटर में दिल्ली से भिड़ेगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला दिल्ली के खिलाफ इस मैच में नहीं चला मगर उन्होंने फैन्स का दिल अपनी कप्तानी से जीत लिया। जब दिल्ली को हराकर मुंबई मैच जीती तो कप्तान रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर राहुल चाहर से बाकी टीम के खिलाड़ियों से आगे चलकर ड्रेसिंग रूप में जाने के लिए कहा।
In 2018, MS Dhoni asked Rohit Sharma to let Khaleel Ahmed hold the trophy after Asia Cup win.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 5, 2020
Today, Rohit Sharma let Rahul Chahar lead the winning team and lead the fist pump. pic.twitter.com/9iKho9ExyV
दरअसल ऐसा करके युवा खिलाड़ी राहुल चाहर का आत्मविश्वास रोहित शर्मा ने बढ़ाने में मदद की। दिल्ली के खिलाफ इस मैच में राहुल ने खास प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने 2 ओवरों में 35 रन दिए। एक कप्तान के तौर पर रोहित ने ऐसे में राहुल चाहर से बात की और टीम की अगुवाई करने के लिए उन्हें कहा।
Rohit Sharma, the captain - Class act. Allowing Rahul Chahar who had a disappointing day with ball allowing to lead the team into dressing room. pic.twitter.com/oxl2HgdUFQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2020
सोशल मीडिया पर राहुल चाहर के प्रति रोहित शर्मा के इस बर्ताव की जमकर तारीफ हो रही है। रोहित को महान कप्तान क्रिकेट फैन्स बोल रहे हैं। युवा खिलाड़ियों का ऐसे हौसला बढ़ाने के लिए रोहित शर्मा को कई यूजर्स ने ट्वीट करके बधाई दी है। रोहित शर्मा के ऐसे व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर सरहाना हो रही है। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन 5 विकेट के नुकसान पर बनाए।
Rohit Sharma, the captain - Class act. Allowing Rahul Chahar who had a disappointing day with ball allowing to lead the team into dressing room. pic.twitter.com/oxl2HgdUFQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2020
I don't think many people noticed this -
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) November 5, 2020
When the team was leaving after the win, Rohit Sharma told Rahul Chahar (who didn't have a good game) to lead the winning side for the fist pump ritual!
Never seen anyone else do that to a player who had an off day#IPL2020 #MIvsDC
Rohit allows Rahul Chahar to lead the team out after the win has the stamp of a leader. No wonder his team keeps responding to him.
— Manish K Pathak (@manishpathak187) November 5, 2020
The way Rohit Sharma puts Rahul Chahar ahead of him, makes him a great captain.
— Anant Kumar Sharma (@anantsharma_07) November 5, 2020
Chahar - 2-35-0#SharmaJiKaLadka💙 @ImRo45 🙌
मुंबई के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 40 रनों की पारी 25 गेंदों में खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 51 रन 38 गेंदों में खेले और इस दौरान उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए। इशान किशन ने नाबाद 55 रन की पारी 30 गेंदों में खेली और चार चौके और तीन छक्के जड़े। जबकि डैथ ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 37 रनों की पारी हार्दिक पांड्या ने मात्र 14 गेंदों में खेली। इन सभी बल्लेबाजों के योगदान से मुंबई 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकी। हालांकि अंतिम तीन ओवरों में मुंबई ने 55 रन बनाए।
दिल्ली के बल्लेबाजों की कमर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से तोड़ी। बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ इस मैच में चार विकेट मात्र 14 रन देकर चटकाए। जबकि ट्रेंट बोल्ट ने नौ रन देकर दो ओवरों में दो विकेट लिए। दिल्ली को बैकफुट पर पहले ही दो ओवरों में इन दोनों गेंदबाजों ने पहुंचा दिया। सिर्फ 41 रनों पर आधी टीम पवेलियन में दिल्ली की पहुंच गई थी।
दिल्ली की तरफ से मार्कस स्टोइलिस ने सबसे ज्यादा रन 65 रन 46 गेदों में बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी 33 गेंदों में खेली। दोनों खिलाड़ियों ने 71 रनों की साझेदारी छठे विकेट के लिए बनाई। इतना बड़ा टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे को पहले ही ओवर में बोल्ट ने अपना शिकार बना लिया। उसके बाद शिखर धवन को बुमराह ने अगले ओवर में आउट कर दिया।
दिल्ली का स्कोर शून्य था और तीन विकेट गिर गए थे। उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को बुमराह ने अपना शिकार बनाया। वहीं इस मैच में भी ऋषभ पंत सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। अब क्वालीफायर का दूसरा मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा और दिल्ली इस मैच में एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम के साथ खेलेगी। इस मैच में जो भी जीते गा वह फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा। आईपीएल 2020 का फाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाना है।