आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम लखनऊ ने अपने नाम का ऐलान कर दिया है। लखनऊ फ्रेंचाइजी अब लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाएगी। टीम के मालिक संजीव गोयनका ने ट्विटर पर टीम का ऐलान किया। उन्होंने ये भी कहा कि फैंस से मिले सुझावों के बाद ही टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स रखा गया है।
आपको बता दें लखनऊ की टीम के मालिक संजीव गोयनका ने साल 2017 में भी एक आईपीएल टीम खरीदी थी जिसका नाम पुणे सुपरजायंट्स था। इस टीम के कप्तान एमएस धोनी बने थे। ये टीम आईपीएल फाइनल तक भी पहुंची थी।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ की कीमत पर खरीदा है। ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है। लखनऊ टीम ने अपनी टीम के 3 ड्राफ्ट खिलाड़ियों का चयन भी कर लिया है। लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को टीम से जोड़ा है। केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि इस टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर हैं और केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान गौतम गंभीर इस टीम के मेंटॉर हैं।