सोमवार को विमेंस आईपीएल का पहला ऑक्शन हुआ जिसमें 87 खिलाड़ियों को पांचो टीम ने मिलकर चुना। इस 87 में से 30 विदेशी और 57 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जैसे पुरुष आईपीएल ऑक्शन के दिन लोग उत्साहित रहते है कि इस ऑक्शन में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकेगा, बिल्कुल उसी तरह महिला आईपीएल में भी हमे कुछ वैसा ही देखने को मिला। वहीं इस बार के ऑक्शन में भारतीय बल्लेबाज सबसे महंगे खिलाड़ी बनी और उसे बैंगलोर की टीम ने 2.4 करोड़ में खरीदा। वहीं ऑक्शन के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि WPL क्रांति लाने वाला हैं।
जय शाह ने आगे कहा कि "डब्ल्यूपीएल नीलामी की बड़ी सफलता ने न केवल कई संभावित प्रतिभाओं को बड़े मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर दिया है, बल्कि युवा और उभरते क्रिकेटरों को भी एक वैश्विक स्तर में आने का मौका दिया है। दुनिया भर के प्रशंसकों का स्वागत अत्यधिक सकारात्मक रहा है और यह लीग के परिपक्व होने के साथ ही बढ़ता रहेगा। यह लीग अन्य खेलों के लिए एक खाका तैयार करेगी। हमने देखा है कि पुरुषों के आईपीएल के साथ क्या हुआ और कैसे अन्य खेल लीग 2008 के बाद उभरे। विमेंस प्रीमियर लीग महिलाओं खेल लीग के खेल के विकास को सुनिश्चित करेगी।" इसके बाद उन्होंने कहा कि "एक गेंद फेंके बिना, डब्ल्यूपीएल सबसे बड़ी खेल लीग है। महिला क्रिकेट अच्छी तरह से मुख्यधारा के खेलों में खुद को मजबूत करने के रास्ते पर है, डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के आसपास के पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगा। डब्ल्यूपीएल की शुरुआती प्रतिक्रिया ने निश्चित रूप से दिखाया है कि यह लीग महिलाओं का सबसे बड़ा घरेलू खेल टूर्नामेंट बनने वाली है।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ऑक्शन में 448 खिलाड़ियों पर टीमें दाव लगाने वाली थी, जिसमें से 87 खिलाड़ियों पर सफलतापूर्वक दाव लगाया गया। वहीं इसके बाद इन 87 खिलाड़ियों को टीम ने कुल 59.50 करोड़ रुपए में खरीदा। मुंबई, और यूपी ने अपने पूरे 12-12 करोड़ रुपए खिलाड़ियों पर लूटा दिए तो वहीं अंत में दिल्ली ने अपने 35 लाख रुपए, गुजरात ने 5 लाख और बैंगलोर ने अपने पूरे 10 लाख रुपए को बचा लिया। हालांकि जिस टीम ने अपने पैसे बचाए उसी टीम ने अपनी-अपनी टीम में सबसे ज्यादा 18-18 खिलाड़ियों को शामिल किया। वहीं मुंबई ने 17 और यूपी ने 16 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया हैं।
वहीं इस ऑक्शन में 41 वर्षीय लतिका कुमारी सबसे उम्रदराज खिलाड़ी तो वहीं तीन खिलाड़ी शबनम, सोनम यादव और विन्नी सुजान सबसे कम उम्र की है, जिसकी आयु मात्र 15 साल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहला विमेंस प्रीमियर लीग 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें कुल 22 मुकाबले खेले जाएगें। यह पूरा WPL मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डी.वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना हैं।