BREAKING NEWS

Karnataka polls: सिद्धरमैया की चुनावी सीट पर सस्पेंस, ‘कोलार और बादामी’ बनी चर्चा का केंद्र ◾Delhi Budget 2023: विवादों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली के बजट को दी मंजूरी◾K. Kavita ने निजता के अधिकार का मुद्दा लेकर ED को लिखा पत्र◾कामकाज पर हो चर्चा, संसद चलाना सरकार की जिम्मेदारी- कांग्रेस ◾राहुल गांधी ने ओम बिरला से किया आग्रह, कहा- मेरे खिलाफ मंत्रियों ने बेबुनियाद आरोप लगाए, जवाब देने का मौका मिले◾दिल्ली: BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता पर एक्शन, सदन से एक साल के लिए सस्पेंड, जानें वजह ◾JPC की मांग पर अड़े विपक्षी दल , संसद भवन के गलियारे में किया प्रदर्शन, ‘वी वांट जेपीसी’ के लगाए जोरदार नारे ◾PTI पर प्रतिबंध लगाने के लिए, पाकिस्तान में सत्तारूढ़ गठबंधन ने दिए संकेत◾अमृतपाल सिंह के खिलाफ एक्शन पर CM केजरीवाल ने कहा- शांति भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई◾एलन मस्क ने कहा - 'ट्विटर जल्द ही लंबे फॉर्म वाले ट्वीट्स को 10 हजार अक्षरों तक बढ़ाएगा'◾यूपी: पूर्वांचल के किसानों को PM मोदी की सौगात, मिलेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, जानें इसके फायदे◾कांग्रेस का भाजपा IT cell पर पलटवार, कहा- PM मोदी ने देश में खड़ी की जुमलेबाजी की इमारत◾केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी ममता बनर्जी◾कर्नाटक उच्च न्यायालय का निर्देश, अवैध होर्डिंग्स पर अनुपालन रिपोर्ट आंखों में धूल झोंकने वाली है◾बांग्लादेश में एक नए नौसैनिक पनडुब्बी बेस का किया गया उद्घाटन◾अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह को लाया गया डिब्रूगढ़ जेल... क्या कुछ बड़ा होने वाला है? जानिए ◾यूएन ने किया खुलासा, ग्लोबल वार्मिंग से भारत के खाद्य उत्पादन में आ सकती है भारी कमी◾केरल विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित◾दिल्ली आबकारी केस: ED के सामने तीसरी बार पेश हुईं कविता, अब तक 12 लोग हो चुके हैं अरेस्ट ◾CM योगी का बड़ा ऐलान, कहा- 500 से अधिक खिलाड़ियों को यूपी की विभिन्न सेवाओं में मिलेगा स्थान◾

दूसरे वनडे में शतक लगाकर जॉनी बेयरस्टो हुए गावस्कर पर हावी, बोले-फोन पर मेरे टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर सकते है

इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वनडे सीरीज में अपना दमदार प्रदर्शन देने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इंग्लिश धाकड़ बल्लेबाज ने दूसरे वनडे में शतक लगाकर इंग्लैंड टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई थी,लेकिन बेयरस्टो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से असफल रहे थे,जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने के रवैए पर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि बेयरस्टो को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद नहीं है। 

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के फॉर्म को लेकर कहा था कि यह बल्लेबाज क्रीज पर रूकने के 'इच्छुक नहीं' है। हालांकि अब बेयरस्टो ने गावस्कर की टिप्पणी का जवाब दिया है। बेयरस्टो भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चार टेस्ट पारियों में तीन बार खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी करत हुए पहले वनडे में 94 रन और दूसरे वनडे में 124 रनों की पारी खेली।

बेयरस्टो ने कहा, मुझे यह जानने में दिलचस्पी है कि कैसे एक राय बनाई जा सकती है, खासकर जब मेरे और उनके बीच कोई संवाद नहीं हुआ हो। उन्होंने कहा, अगर वो मुझे ऐसा कुछ सामने से कहते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा। अगर उन्हें जानना है कि मेरी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने की कितनी इच्छा है या मैं उसे कितना एन्जॉय करता हूं। तो वो मुझे मैसेज या कॉल कर सकते हैं। मेरा फोन हमेशा ऑन रहता है। अपने वनडे करियर का 11वां शतक जमाने वाले बेयरस्टो ने कहा,जिस तरह से मैं खेल रहा हूं, उससे मैं खुश हूं। मैं इन आंकड़ों से खूश हूं।

बता दें जॉनी बेयरस्टो टेस्ट सीरीज में विफल होने के बाद से टी-20 और वनडे मैचों में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। जहां पहले वनडे मैच में बेयरस्टो ने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। तो वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाज ने 124 रनों की इनिंग खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया था

वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर होना है। यह निर्णायक मुकाबला है क्योंकि अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने शुक्रवार को वापसी की राह में कुल 20 छक्के लगाए थे और भारत को हराया था। अब जबकि निर्णायक मुकाबला होना है तो निश्चित तौर पर दोनों टीमों की ओर से छक्कों की बरसात होने के पूरे आसार हैं।