इंग्लिश टीम के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वनडे सीरीज में अपना दमदार प्रदर्शन देने में कोई चूक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में इंग्लिश धाकड़ बल्लेबाज ने दूसरे वनडे में शतक लगाकर इंग्लैंड टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई थी,लेकिन बेयरस्टो भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से असफल रहे थे,जिसके बाद उनके टेस्ट क्रिकेट खेलने के रवैए पर सवाल उठ रहे थे। ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था कि बेयरस्टो को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद नहीं है।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के फॉर्म को लेकर कहा था कि यह बल्लेबाज क्रीज पर रूकने के 'इच्छुक नहीं' है। हालांकि अब बेयरस्टो ने गावस्कर की टिप्पणी का जवाब दिया है। बेयरस्टो भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चार टेस्ट पारियों में तीन बार खाता खोले बिना आउट हो गए थे। लेकिन वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी करत हुए पहले वनडे में 94 रन और दूसरे वनडे में 124 रनों की पारी खेली।
बेयरस्टो ने कहा, मुझे यह जानने में दिलचस्पी है कि कैसे एक राय बनाई जा सकती है, खासकर जब मेरे और उनके बीच कोई संवाद नहीं हुआ हो। उन्होंने कहा, अगर वो मुझे ऐसा कुछ सामने से कहते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा। अगर उन्हें जानना है कि मेरी टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करने की कितनी इच्छा है या मैं उसे कितना एन्जॉय करता हूं। तो वो मुझे मैसेज या कॉल कर सकते हैं। मेरा फोन हमेशा ऑन रहता है। अपने वनडे करियर का 11वां शतक जमाने वाले बेयरस्टो ने कहा,जिस तरह से मैं खेल रहा हूं, उससे मैं खुश हूं। मैं इन आंकड़ों से खूश हूं।
बता दें जॉनी बेयरस्टो टेस्ट सीरीज में विफल होने के बाद से टी-20 और वनडे मैचों में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। जहां पहले वनडे मैच में बेयरस्टो ने 94 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। तो वहीं दूसरे मैच में बल्लेबाज ने 124 रनों की इनिंग खेलकर मैच को एकतरफा कर दिया था
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला रविवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर होना है। यह निर्णायक मुकाबला है क्योंकि अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने शुक्रवार को वापसी की राह में कुल 20 छक्के लगाए थे और भारत को हराया था। अब जबकि निर्णायक मुकाबला होना है तो निश्चित तौर पर दोनों टीमों की ओर से छक्कों की बरसात होने के पूरे आसार हैं।