श्रीलंका इस समय न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है, जहाँ दो टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है, जिसका पहला मुकाबला 13 मार्च को समाप्त हुए। जिसमें न्यूज़ीलैंड ने 2 विकेट शानदार जीत हासिल की अब दूसरा मुकाबला 17 मार्च से खेला जाएगा। लेकिन उसे पहले न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्य टीम में केन विलियमसन -टिम साउथी जैसे बड़े नाम नहीं शामिल है। क्या इसकी वजह आइये जानते है।
दअरसल, 31 मार्च से शुरू हो रही है दुनिया की सबसे बड़ी लीग जिसका नाम है इंडियन प्रीमियर लीग। जिसमें दुनिया का हर खिलाड़ी खेलना चाहता है, बस यही वहज है कि न्यूज़ीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन, टीम साउथी, डिवॉन कॉनवे और मिचेल सैंटनर आईपीएल टीम के साथ जुड़ने के लिए श्रीलंका के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इन सभी खिलाडियों को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने परमिशन दे दी है। आपको बता दें कि केन विलियमसन गुजरात टाइटंस की टीम में है, टिम साउथी केकेआर का हिस्सा है, कॉनवे और सैंटनर सीएसके की टीम में है। ऐसे में यह चारो खिलाड़ी 17 मार्च से शुरु दूसरे टेस्ट के बाद अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ेंगे।
वहीँ इनके अलावा फिन एलेन जो आरसीबी टीम में है, लॉकी फर्ग्यूसन जो केकेआर में है और ग्लेन फिलिप्स जो एसआरएच की टीम में है, ये तीनो 25 मार्च को पहले वनडे मैच के बाद अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ेंगे। इन तीनो खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्क चैपमैन, बेन लिस्टर और हेनरी निकोल्स को चुना गया है और ये खिलाड़ी दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। टॉम ब्लंडेल और विल यंग भी वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखेंगे। वहीँ केन विलियमसन के ना होने पर वनडे टीम की कप्तानी टॉम लाथम करते हुए दिखेंगे।
वहीँ इन दिग्गज खिलाड़ियों के ना होने से न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पास मौका है की वो वर्ल्ड कप से पहले नए और युवा खिलाडियों मौका दें। टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा "एक कोच के रूप में टीम नए खिलाड़ियों के साथ वापसी करने वाले खिलाड़ियों का होना हमेशा रोमांचक होता है। हमे अभी से मई के शुरुआत तक 16 वाइट बॉल मैच खेलने है, ऐसे में कई खिलाड़ियों को टेस्ट करने का मौका मिलेगा। वहीँ आपको बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से अहमदाबाद स्टेडियम में चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सपर किंग्स के बीच मैच से होगी।