BREAKING NEWS

'संविधान को दफन कर बनाया गया नया संसद भवन' - सौरभ भारद्वाज ◾'जब भारत आगे बढ़ता है, तो दुनिया आगे बढ़ती है' - पीएम मोदी◾बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता : डीके शिवकुमार ◾प्रदर्शनकारी पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की सीएम ममता बनर्जी ◾PM Modi ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक ◾सत्येंद्र जैन से मुलाकत कर दिल्ली सीएम ने तस्वीर ट्वीट कर की साझा, सत्येंद्र जैन के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना ◾सीएम योगी ने कहा- 'नया संसद भवन नए भारत की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति का प्रतीक है'◾दिल्ली में पहलवानों और पुलिस के बीच घमासान, DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बृज भूषण पर लगाए आरोप◾कर्नाटक के सीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश ◾दिल्ली पुलिस ने गाय रक्षक समूह की सहायता से गोमांस को ले जाने के संदेह में एक आरोपी लिया हिरासत में ◾नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर 75 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च किया गया, जानिए क्या है खास◾संसदीय लोकतंत्र के लिए आज एक काला दिन है - केसी वेणुगोपाल◾सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सर्बिया के राष्ट्रपति वुसिक ने पद छोड़ा, विरोध प्रदर्शन होते हुए चौथा सप्ताह लगा◾संसद के नए उद्घाटन के विरोध में पटना में जदयू नेता भूख हड़ताल पर बैठे ◾Hate Speech Case: एक बार फिर बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किलें, HC में अपील की तैयारी में सरकार ◾वीर सावरकर का बलिदान, साहस आज भी भारतीयों को प्रेरित करता है - पीएम मोदी◾ Wrestlers Protest: नई संसद जाने के लिए बैरिकेड तोड़ रहे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, बजरंग पुनिया ने कहा- 'हमें गोली मार दो'◾Uttar Pradesh: गोरखपुर में दो महिलाओं पर दिन दहाड़े हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरी की हालात गंभीर ◾महिला पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर मनीष सिसोदिया ने BJP और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'ऐसा लगता मानो ये Pakistan से आई हैं' ◾नए सांसद भवन के उद्घाटन पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कसा तंज◾

King Kohli के सोशल मीडिया अकाउंट पर 250 फॉलोअर्स पार, अब बस इन खिलाड़ियों से रह गए है पीछे

भारत की आन बान और शान विराट किंग कोहली की महानता सिर्फ उनकी बल्लेबाजी से नहीं दिखती, बल्कि सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों से भी दिखता हैं। हाल ही में विराट एक कीर्तिमान हासिल किए हैं, जिसका पूरा श्रेय उनके फैंस को जाता हैं। उनके अब इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इस मामले में वो भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली सूची में पहले स्थान पर हैं।

तो सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की सूची में विराट कोहली के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा है, जिसके लगभग 88 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं तीसरे नंबर पर श्रद्धा कपूर है, जिसके लगभग 81 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो विराट के बाद नाम आता है महेंद्र सिंह धोनी का, जिनके लगभग 44 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि धोनी ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते। वहीं माही के बाद सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिनके 41 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं। उसके बाद रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का नाम आता हैं, जिनके क्रमशः 29 मिलियन और 26 मिलियन फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हैं। 

वहीं पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जिस सेलिब्रिटी के हैं, उनका नाम है क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जो कि पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिनके 585 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उसके बाद लियोनल मेसी का नाम आता है, जो कि अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान भी हैं। उनके लगभग 461 फॉलोअर्स हैं। पूरे दुनिया की इस लिस्ट में विराट कोहली 15वें नंबर पर आते हैं। हालांकि क्रिकेटर की लिस्ट में भी ये खिलाड़ी दुनिया में नंबर-1 पर हैं। 

हालांकि हम सब उम्मीद करेंगे कि विराट कोहली ऐसे ही और भी आगे बढ़ते रहे। वहीं वर्तमान में विराट कोहली लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 12 जून तक खेला जाएगा। वहीं विराट अपने पूराने फॉर्म में लौट भी चुके हैं। तो देखते हैं इस बार भारतीय टीम जीत हासिल कर पाती है या फिर नहीं, क्योंकि पिछली बार 2021 में जब पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला गया था, तब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर से मौका हैं, तो देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारतीय टीम बाजी मारती है या फिर नहीं।