BREAKING NEWS

आज का राशिफल (21 मार्च 2023)◾महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾

हमेशा के लिए एक दूसरे के हुए KL Rahul-Athiya Shetty, जाने कब होगा रिसेप्शन

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल कल बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ सात फेरों में बंध गए। दोनों की शादी खंडाला में एक्टर सुनील शेट्टी के फॉर्म हाउस पर हुई। इस शादी को पूरी तरीके से प्राइवेट रखा गया। इस शादी में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई पर्सनेलिटीज पहुंचे थे। वहीं सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी में सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम रखे थे। 

कल दोनों की शादी में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और उनकी बहन के अलावा क्रिकेटर इशांत शर्मा और वरुण आरोन भी पहुंचे थे। बाकी खिलाड़ियों को भी शादी में शिरकत करना थी मगर अधिकतर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे सीरीज में भाग लिए हैं, जिसकी वजह से वो उनकी शादी में नहीं आ पाएं। वहीं इस खुशी के मौके पर सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी ने पैपराजी को अपनी तरफ से मिठाई भी बांटा। इसके अलावा सुनील शेट्टी ने बताया कि दोनों की रिसेप्शन पार्टी कब होगी। अक्सर ऐसा होता है कि शादी के 1-2 दिन बाद रिसेप्शन पार्टी होती है, मगर सुनील शेट्टी ने बताया कि राहुल-अथिया की रिसेप्शन पार्टी आगामी आईपीएल के बाद होने वाली हैं।  

इसके अलावा जैसे ही शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी वैसे ही इस जोड़ी को यूजर्स ने बधाई देना शुरू कर दिया। पहले तो राहुल ने खुद ट्वीट के जरिए तस्वीरें साझा किया, जिसपर कई अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी। इस लिस्ट में मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, विराट कोहली, लखनऊ सुपरजाइंट्स की पूरी टीम, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद जैसे और भी लोकप्रिय लोग शामिल हैं। वहीं शादी की पूरी रस्म 21 जनवरी से शुरु हो गई थी, जिसके बाद 22 जनवरी को हल्दी, संगीत का प्रोग्राम रखा गया था। इसके बाद कल सुनील शेट्टी के आलीशान फॉर्म हाफस पर दोनों की शादी हुई। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल कोई पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिन्होंने किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की हो। इससे पहले कई क्रिकेटरों ने ऐसा किया हैं। 2017 में विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से शादी की थी, इसके अलावा हरभजन सिंह ने गीता बसरा से, युवराज सिंह ने हेजल कीच से, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने संगीता बिजलानी से, मंसूर अली खान ने शर्मिला टैगोर से शादी के बंधन में बंधे थे।

वहीं केएल राहुल की बात करें तो वो वर्तमान में वो 45 टेस्ट खेल चुके है, जिसमें उन्होंने 34.09 के एवरेज से 2604 रन बनाएं हैं। इसके अलावा 51 वनडे और 72 टी20 मुकाबले भी राहुल ने खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 1870 और 2265 रन बनाएं हैं। राहुल आगामी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलने वाले हैं, जिसमें वो उपक्तान हैं।