भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने लगातार चौथी बार इस सीरीज को अपने नाम किया हैं। वहीं सीरीज जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी बनाई जोकि 7-11 जून के बीच इसी साल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के बाद से अब इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि भारतीय टीम का प्लेइंग-11 WTC के फाइनल में क्या होगा। इसी पर बात करते हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने अपनी बात सामने रखी हैं।
सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत की प्लेइंग-11 तो वहीं होनी चाहिए जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में थी। मगर एक खिलाड़ी को लेकर उन्होंने बात उठाई है कि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को प्लेइंग-11 में जोड़ने की बात कही और साथ ही साथ यह भी सलाह दी कि विकेटकीपर श्रीकर भरत की जगह पर उन्हें टीम में मौका देना चाहिए और बल्लेबाजी भी मिडिल ऑर्डर में करने की जरूरत है ताकि टीम को बल्लेबाजी में डेप्थ मिले ।
सुनील गावस्कर का कहना है कि "आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। अगर वह ओवल में नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करते हैं, तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी। क्योंकि, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शतक बनाया था। लॉर्ड्स में जब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी टीम चुनते हैं तो केएल राहुल को ध्यान में रखें।"
देखा जाए तो उनकी बात सही भी है क्योंकि इंग्लैंड में उनके रिकॉर्डस की बात करें तो अब तक केएल राहुल ने इंग्लैंड में 9 मैचों की 18 पारी में 34.11 की औसत से 614 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 51.81 का रहा हैं। 9 मैचों में उनके कुल 2 शतक और 1 अर्धशतक भी लगाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाया हैं। पिछली बार भारत को तो हार का सामना करना पड़ा था, मगर इस बार टीम के पास मौका है कि वो इस बार चैंपियन की ट्रॉफी अपने नाम करे।