वहीं कुलदीप दुनिया के चौथे सबसे तेज स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने 88 मैच में 150 विकेट पूरे किए। इस मामले में सबसे पहला नाम पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक का आता है, जो कि 78 मैचों में अपना 150 विकेट पूरा किए थे। दूसरे स्थान पर नाम आता है अफगानिस्तान के राशिद खान का, जो कि 80 मैच का समय लिए, वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस है, जो कि 84 मैच में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ। भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने का कारनामा मोहम्मद शमी ने 80 मैचों में किया है। वहीं दूसरे स्थान पर कुलदीप ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है। तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश अजित अगरकर, जहीर खान और अनिल कुंबले हैं।