भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण अपनी नई जिम्मेदारी के लिए फिर से तैयार है. उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है. दरअसल वो जिम्बाब्वे में होने वाले तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के कोच के रूप में वहां जाएंगे.
इस बात की पुष्टि खुद जय शाह ने की है. उन्होंने कहा कि "हां, वीवीएस लक्ष्मण तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के प्रभारी होंगे. ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ ब्रेक ले रहे हैं. जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 22 अगस्त को समाप्त होगी और द्रविड़ भारतीय टीम के साथ 22 अगस्त को एशिया कप के लिए यूएई पहुंचेंगे. दोनों में काफी कम अंतर है इसलिए लक्ष्मण जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के कोच होंगे. चूंकि जिम्बाब्वे में वनडे टीम के साथ केवल केएल राहुल और दीपक हुड्डा हैं, इसलिए यह तर्क सही था कि मुख्य कोच टी20 टीम के साथ जाएं."
लक्ष्मण पहले भी भारतीय टीम के कोच रह चुके है,जब भारत ब्रिटेन का दौरा की थी आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए. तब भारत के कप्तान पहली बार हार्दिक पांड्या और कोच वीवीएस लक्ष्मण बने थे. तब भारत ने आयरलैंड को 2-0 से सीरीज हरा दिया था. उस वक्त भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे.
लक्ष्मण भारत के स्टार बल्लेबाज रह चुके है. उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट, 86 वनडे और 20 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. वहीं रन की बात करें तो वो टेस्ट करियर में 8781 रन, वनडे में 2338 रन और आईपीएल 282 रन बनाए हैं.